9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News: झुमरीतिलैया में महिला हत्याकांड का खुलासा, हत्या के कारणों को जानकर आप रह जायेंगे दंग

Crime News, Jharkhand Crime News, Koderma News, झुमरीतिलैया (कोडरमा) : कोडरमा जिला अंतर्गत झुमरीतिलैया थाना क्षेत्र के पानी टंकी रोड स्थित राणी सती धर्मशाला के बगल में महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी 23 वर्षीय शशि कुमार पिता दिलीप प्रसाद निवासी विद्यापुरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. यही नहीं घटना में प्रयुक्त नुकीले लोहे के रड एवं मोबाइल को जब्त किया गया है. महिला की हत्या एक युवती से प्रेम करने के कारण हुई. इस बात की जानकारी एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने पत्रकारों को दिया.

Crime News, Jharkhand Crime News, Koderma News, झुमरीतिलैया (कोडरमा) : कोडरमा जिला अंतर्गत झुमरीतिलैया थाना क्षेत्र के पानी टंकी रोड स्थित राणी सती धर्मशाला के बगल में महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी 23 वर्षीय शशि कुमार पिता दिलीप प्रसाद निवासी विद्यापुरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. यही नहीं घटना में प्रयुक्त नुकीले लोहे के रड एवं मोबाइल को जब्त किया गया है. महिला की हत्या एक युवती से प्रेम करने के कारण हुई. इस बात की जानकारी एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने पत्रकारों को दिया.

तिलैया थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी डॉ वकारीब ने बताया कि गत 29 जनवरी को पानी टंकी रोड में 45 वर्षीय मीरा देवी पति प्रभु प्रसाद वर्मा का खून से लथपथ शव मिला था. घटना के बाद दर्ज कांड संख्या 18/20 का खुलासा करने के लिए एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद एवं तिलैया थाना प्रभारी अजय सिंह के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया था. गठित SIT ने तकनीकी साक्ष्य एवं अन्य उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर आरोपी शशि कुमार को पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र से एक फरवरी की रात करीब 10 बजे धर दबोचा. पूछताछ में उसने महिला की हत्या किये जाने की बात स्वीकार की.

आरोपी शशि के अनुसार, मृतक का मंझला पुत्र प्रीतम वर्मा उसका दोस्त है. शशि का पहले जिस लड़की से अफेयर था बाद में उसका प्रीतम से प्रेम- प्रसंग शुरू हो गया. इस बात से शशि प्रीतम से खासा नाराज था. घटना के दिन आवेश में वह प्रीतम की खोज में उसके घर पहुंचा, पर वह वहां नहीं मिला. घर पर प्रीतम की मां दिखी, तो नुकीले लोहे के रड से उनके सिर पर वार कर दिया. इस वार से महिला नीचे गिर गयी. इसके बाद ताबड़तोड़ वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया.

Also Read: Koderma Medical College News : झारखंड के कोडरमा मेडिकल कॉलेज के ड्रीम प्रोजेक्ट पर असुरक्षा का साया, उपायुक्त को पत्र लिखकर की ये मांग
हत्या के बाद घर पहुंचा, कपड़े धोये और रड को छिपा दिया

बताया जाता है कि आरोपी युवक एक निजी स्कूल में शिक्षक है. घटना के बाद रड लेकर वह विद्यापुरी स्थित अपने घर पहुंचा. पहले खून से सने अपने कपड़े को धो डाला और बाद में बगल की जमीन पर रड को छिपा दिया. पुलिस ने सुराग के आधार पर 2 फरवरी की सुबह करीब 10:30 बजे इस रड को बरामद कर लिया. हत्या के बाद वह बिहार फरार हो गया. छापेमारी दल ने उसे पकड़ा, तो पूरी कहानी सामने आयी. हालांकि, पूरे मामले में जिस प्रकार की कहानी सामने आयी है उस पर सहसा कोई विश्वास नहीं कर रहा है.

इधर, छापेमारी दल में थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, एसआई लव कुमार, आनंद कुमार साह, नवीन होरो, शशिकांत कुमार, ऋषिकेश सिन्हा, तकनीकी शाखा के किसलय कुमार, तेजस्वी ओझा, पैंथर आरक्षी आदि शामिल थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें