14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Crime News : बरेली में डीजे का स्पीकर गिरने से कांवड़िए की मौत, ट्रक की टक्कर से दो बाइक सवारों ने तोड़ा दम

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.आरोपी वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है.

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में सोमवार को एक कांवड़िए के ऊपर डीजे का स्पीकर गिर गया.इससे बुजुर्ग कांवड़िए की मौत हो गई.इसके साथ ही ट्रक की टक्कर से दो युवकों की जान चली गई.उनके परिवार में कोहराम मच गया.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.आरोपी वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है.बरेली देहात के भुता थाना क्षेत्र के लाडपुर गांव निवासी रामदास (62 वर्ष) बदायूं के कछला में स्थित गंगा घाट से जल भरकर ला रहे थे.उनके साथ अन्य कांवड़िए भी थे.कांवड़ियों के जत्थे में शामिल ट्रैक्टर ट्राली पर डीजे बज रहा था.मगर, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के कमुआ मोड़ पर अचनक डीजे का स्पीकर कांवड़िए (भोले) के ऊपर गिर गया.वह गंभीर रूप से घायल हो गए.उनकी कुछ ही देर में मौत हो गई.

गंगाजल लेने कछला घाट गया था 70 कांवड़ियों का जत्था

मृतक कांवड़िए के परिवार में कोहराम मच गया.बताया जाता है कि 70 कांवड़ियों का जत्था रविवार को लाडपुर गांव से गंगाजल लेने कछला घाट गया था.वह सोमवार को वापस वापस लौट रहे थे. उनके जत्थे में एक ट्रैक्टर ट्राली पर डीजे के स्पीकर बंधे हुए थे. बुजुर्ग कावड़िए रामदास ट्राली पर बैठ गए थे,लेकिन कमुआ मोड़ पर ट्रक को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली का संतुलन बिगड़ गया.इससे ट्राली में बंधा स्पीकर रामदास से ऊपर गिर गया.इससे रामदास की मौत हो गई.कांवड़िए की मौत से खफा कांवड़ियों ने कामुआ रोड पर जाम लगा दिया.हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.पुलिस ने गुस्साये कावड़ियों को शांत किया.रामदास के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा.कांवड़िए के निधन के बाद अन्य कावड़ियों ने जलाभिषेक करने से इनकार कर दिया.उनको पुलिस समझाने की कोशिश में जुटी है.

बरेली की डेलापीर मंडी में मध्य प्रदेश के ड्राइवर की मौत

सोमवार को बरेली की डेलापीर मंडी में मध्य प्रदेश के मुरैना जनपद के नेपरी थाना क्षेत्र के नेपरी केतारस निवासी ट्रक ड्राइवर भोला (26 वर्ष) महाराष्ट्र से अनार लेकर आया था.वह ट्रक के ऊपर खड़े होकर तिरपाल बॉध रहा था. इस दौरान भोला का पैर फिसल गया.इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.उसे इलाज को अस्पताल ले जा रहे थे.इसी दौरान ड्राइवर की रास्ते में मौत हो गई.पुलिस ने शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.ट्रक ड्राइवर के साथी हेल्पर बबलू ने मृतक के परिजनों को सूचना दी.इससे परिवार में कोहराम मच गया.भोला भाइयों में सबसे छोटा है.मृतक के परिजन बरेली को रवाना हो गए हैं.इज्जतनगर थाना पुलिस ने बताया कि ट्रक ड्राइवर भोला महाराष्ट्र से अनार लेकर बरेली सब्जी मंडी आया था.अनार सब्जी मंडी में आढ़ती के यहां उतारकर तिरपाल बांध रहा था.मगर, इसी दौरान पैर फिसलने से गिर गया.उसकी इलाज को ले जाते समय मौत हो गई.शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया है.इसके साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है.

ट्रक की टक्कर से दो की मौत

बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी गोफिल, और यहीं के रहने वाले हरिशंकर बाइक से देवरनिया थाने से रिछा रोड से गुजर रहे थे.उनकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी.इससे दोनों की मौत हो गई.मृतकों के परिजनों ने बताया कि गोफिल पीओपी का काम करता था, और हरिशंकर उसके साथ हेल्पर के तौर पर रहता था.दोनों काम करने के लिए बहेड़ी गए थे.वहां से लौटने के दौरान बाइक को टक्कर मार दी.इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.टक्कर मारने वाला ट्रक फरार हो गया.स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी,लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

Also Read: DPC : यूपी में पहली बार नायब तहसीलदार बनने जा रहे आईएएस, डीपीसी में 16 पीसीएस की प्रोन्नति पर मुहर, जानें नियम
बरेली में मिला बदायूं के युवक का शव

बदायूं के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के दोहनापुर गांव निवासी महेश का शव सोमवार को बरेली की बिशारतगंज थाना क्षेत्र की रेलवे फाटक के पास मिला है.मृतक के परिजनों ने बताया कि महेश अविवाहित था, और लगभग एक माह पूर्व बिना बताए घर के बाहर गया था.परिजनों ने उसे तलाशने की कोशिश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें