9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर में होली के दिन हुए सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत, 28 लोगों की हालत गंभीर

UP News: कानपुर में अलग-अलग सड़क हादसों में जान गवाने वालों की संख्या 11 पहुच गई हैं. वहीं 28 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है,जो अस्पतालों में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं.

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में होली के दिन हुए अलग-अलग सड़क हादसों में जान गवाने वालों की संख्या 11 पहुच गई हैं. वहीं 28 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है,जो अस्पतालों में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं. होली पर जारी हुआ पुलिस का अलर्ट बेअसर हो गया.लोगों ने जमकर नशेबाजी की और ड्रिंक ड्राइव करके वाहन चलाने पर एक के बाद एक करते हुए कुल 11 लोगों ने अपनी जान गवां दी. हैलट अस्पताल की इमरजेंसी में इतने घायल पहुंचे की इलाज करने के लिए डॉक्टर तक कम पड़ गए.जिन्हें बाद में ऑन कॉल पर बुलाया गया. शहर के अलग अलग थानों में हुए हादसे में देर रात को पोस्टमार्टम में 11 शव पहुचे. जबकि घायलों को इलाज के लिए हैलट,उर्सला और काशीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई 11 लोगों की मौतें

कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र के भौती बाइपास पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक लोडर को टक्कर मार दी. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने तीनों को हैलट पहुंचाया. जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं घाटमपुर में दो सड़क हादसों में तीन की मौत हो गई.जबकि, दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.सचेंडी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में रहने वाले मिथुन सैनी बुधवार दोपहर बाइक से घाटमपुर के रतनपुर गांव में रहने वाले अपने दोस्त के घर होली मिलने गए थे. लौटने के दौरान घाटमपुर थाना क्षेत्र के लौकहा मोड़ के पास पहुंचते ही सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से भिड़ंत हो गई.

हादसे में बाइक सवार की मौत

हादसे में बाइक सवार मिथुन सैनी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरी बाइक सवार घाटमपुर के भदरस गांव निवासी राम, जसवंत यादव और विकास सवार थे. हादसे में गंभीर रूप से घायल विकास की मौके पर मौत हो गई. जबकि राम और जसवंत गंभीर रूप से घायल हैं और दोनों का इलाज चल रहा है. वहीं दूसरी घटना घाटमपुर के अकबरपुर छवैया में कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद कार चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला.वहीं महाराजपुर थाना क्षेत्र में होली के दिन शाम 6 बजे बाइक सवार अंशु उर्फ चुनमुन की सड़क हादसे में मौत हो गई.

Also Read: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में होली जुलूस के दौरान जमकर बवाल, कहीं फायरिंग तो कहीं तलवारबाजी की घटना
बाइक पोल में टकरायी

मवैया थाना कल्याणपुर फतेहपुर निवासी अंशू बाइक से सरसौल पुल के ऊपर डिवाइडर से टकरा जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सीएचसी सरसौल लाया गया डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया है.नौबस्ता थाना क्षेत्र में हंसपुरम में बाइक और साइकिल सवार की भिड़ंत हो गई. भिड़ंत के बाद अनियंत्रित बाइक सवार बिजली के पोल से टकरा गई. हादसे में बाइक में पीछे बैठे युवक विष्णु गुप्ता सड़क पर गिर गया सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. हैलट में जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य दो युवकों का नौबस्ता के गायत्री हॉस्पिटल में चल रहा है.

साड़ में दो बाइक सवारों की भिड़ंत, दो की मौत-तीन घायल

होली में साढ़-भीतरगांव रोड पानी पुरवा मोड़ के पास दो मोटरसाइकिलों के आपसी भिड़ंत हो गई. हादसे में 5 लोग घायल हो गए थे.पुलिस ने सभी को सीएचसी भीतरगांव पहुंचाया. हालत गंभीर होने पर पांचों घायलों को हैलट रेफर कर दिया गया. हादसे में पंचमपुरवा साढ़ निवासी अजीत कुमार , इसी गांव के राजकुमार , फुलवामऊ थाना राधानगर जनपद फतेहपुर निवासी रामचंद्र घायल हो गए. वहीं दूसरी बाइक पर सवार पंचमपुरवा साढ़ निवासी रामस्वरूप और हिरनी थानाक्षेत्र साढ़ निवासी शिवकरण की इलाज के दौरान मौत हो गई.वहीं बिधनू थानाक्षेत्र के रमईपुर चौराहा पर तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे युवक को टक्कर मारने के बाद कुचल दिया.हादसे में गंभीर रूप से घायल को हैलट भेजा गया. जहां जांच के बाद युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें