झारखंड: जमीन विवाद में दो पक्ष भिड़े, खूब चले लाठी-डंडे, बुजुर्ग की मौत, 10 लोग घायल, चार रांची रेफर

जमीन पर अपने-अपने दावे को लेकर दो पक्षों में पहले तू-तू मैं मैं हुई. इसके बाद मामला बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई. देखते ही देखते लाठी-डंडे व पत्थर आदि चलने लगे. इसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गयी, जबकि 10 लोग घायल हो गए.

By Guru Swarup Mishra | November 21, 2023 8:09 PM
an image

चंदवारा, कोडरमा: कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र के थाम में मंगलवार की शाम चार बजे जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. इसकी पहचान 85 वर्षीय भेखो यादव (पिता शिवन यादव) निवासी थाम के रूप में हुई है. करीब 10 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल सहित अन्य जगहों पर भर्ती कराया गया है. इनमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इन्हें रांची रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलने पर चंदवारा थाना प्रभारी नीतिश कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस गांव में कैंप कर रही है.

लाठी-डंडे से हमले में बुजुर्ग की मौत

जानकारी के अनुसार गांव में जमीन पर अपने-अपने दावे को लेकर दो पक्षों में पहले तू-तू मैं मैं हुई. इसके बाद मामला बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई. देखते ही देखते लाठी-डंडा, पत्थर आदि चलने लगे. मारपीट में प्रथम पक्ष के शंभू यादव, गणेश यादव व अन्य के साथ ही दूसरे पक्ष के उमेश यादव, राजेंद्र यादव, लखन यादव व अन्य शामिल थे. मारपीट में लाठी-डंडे से हुए हमले में बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक की पहचान 85 वर्षीय भेखो यादव (पिता शिवन यादव) निवासी थाम के रूप में हुई है. जमीन विवाद में मारपीट से बुजुर्ग की मौत से पूरा गांव सकते में है. मंगलवार देर शाम तक पूरी घटना को लेकर किसी भी पक्ष के द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Also Read: Transfer-Posting: झारखंड में 39 बीडीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, हंटरगंज के बीडीओ बने निखिल गौरव, अधिसूचना जारी

ये हैं घायल

घायलों में शंभू यादव, गणेश यादव, दिनेश यादव, उमेश यादव, राजेंद्र यादव, लखन यादव, बसंती देवी, अविनाश यादव, रोहित यादव, नारायण महतो आदि शामिल हैं. इनमें से शंभू यादव, राजेंद्र यादव, दिनेश यादव व नारायण महतो को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है.

Also Read: झारखंड: सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने बाल पत्रकारों के समक्ष की बड़ी घोषणा

Exit mobile version