कोडरमा : झुमरीतिलैया में कूरियर कंपनी के कार्यालय से दिनदहाड़े एक लाख की लूट

सुपरवाइजर राकेश ने बताया कि दोपहर करीब 12:40 बज रहे होंगे. इस दौरान पहले एक बदमाश आया. इसके बाद चार अन्य लोग आए. सभी के पास हथियार थे. इन्होंने मेरे अलावा दो अन्य कर्मी को अंदर बंद कर दिया और नकद सहित जो कुछ भी है, हमें दे दो. ऐसा नहीं करने पर मारपीट करने लगे.

By Mithilesh Jha | December 6, 2023 9:11 PM

कोडरमा जिले में बुधवार को दिन-दहाड़े एक लाख रुपए की लूट हो गई. दिन-दहाड़े कूरियर कंपनी में हुई लूट के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि झुमरीतिलैया थाना क्षेत्र के देवी मंडप शीतला माता मंदिर रोड में संचालित कूरियर कंपनी ई कॉम एक्सप्रेस के कार्यालय में अपराधियों ने दिन-दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया. दोपहर करीब 12:40 बजे पांच हथियारबंद बदमशों ने एक लाख रुपए नकद, सीपीयू व मोबाइल फोन लूट लिए. बाद में इसकी जानकारी पुलिस को मिली, तो पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुटी है. जानकारी के अनुसार, कूरियर कंपनी के कार्यालय में सुपरवाइजर राकेश कुमार व अन्य दो कर्मी बैठे थे. इसी दौरान अपराधी पहुंचे. सुपरवाइजर राकेश ने बताया कि दोपहर करीब 12:40 बज रहे होंगे. इस दौरान पहले एक बदमाश आया. इसके बाद चार अन्य लोग आए. सभी के पास हथियार थे. इन्होंने मेरे अलावा दो अन्य कर्मी को अंदर बंद कर दिया और नकद सहित जो कुछ भी है, हमें दे दो. ऐसा नहीं करने पर मारपीट करने लगे.

बदमाशों ने ऑफिस के सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए

बाद में अपराधी ऑफिस में रखे एक लाख रुपए नकद, एक कंप्यूटर का सीपीयू व मेरा मोबाइल फोन छीन कर भाग गए. सभी अपराधियों के पास बंदूक थी. सभी ने नकाब पहन रखे थे. बदमाशों ने ऑफिस परिसर में लगा सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया. अपराधियों के वहां से जाने के बाद घटना की सूचना थाना प्रभारी को दी गई. इसके बाद पुलिस मामले की जांच करने के लिए पहुंची. प्रशिक्षु डीएसपी दीवाकर कुृमार, तिलैया थाना प्रभारी विनोद कुमार कंपनी के कार्यालय पहुंचे व मामले को लेकर विस्तृत जांच पड़ताल की.

Also Read: झारखंड : एसीबी ने 25 हजार रुपये रिश्वत लेते झुमरीतिलैया के सिटी मैनेजर को किया गिरफ्तार, हुई हाथापाई

Next Article

Exit mobile version