झारखंड : रामगढ़ के मनोज मुंडा हत्याकांड का खुलासा, 2 आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
एसपी ने बताया कि इस मामले के अनुसंधान के लिए एसडीपीओ पतरातु डॉ विरेंद्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर लोवाडीह बरकाकाना निवासी बिनोद गंझू (पिता चंदरू गंझू) को अवैध पिस्टल व गोली के साथ गिरफ्तार किया गया.
रामगढ़. रामगढ़ पुलिस ने 15 फरवरी को लोवाडीह बरकाकाना ओपी के झिंझी टोला में की गयी मनोज मुंडा हत्या मामले का खुलासा कर दिया है. शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय रामगढ़ में एसपी पीयूष पांडे ने प्रेसवार्ता कर इसका खुलासा किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया. गुप्त सूचना के आधार पर लोवाडीह बरकाकाना निवासी बिनोद गंझू (पिता चंदरू गंझू) को अवैध पिस्टल व गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. बिनोद गंझू ने बताया कि वह पूर्व में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी से जुड़ा था.
लेवी के पैसे का था विवाद
एसपी ने बताया कि इस मामले के अनुसंधान के लिए एसडीपीओ पतरातु डॉ विरेंद्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर लोवाडीह बरकाकाना निवासी बिनोद गंझू (पिता चंदरू गंझू) को अवैध पिस्टल व गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. बिनोद गंझू ने बताया कि वह पूर्व में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी से जुड़ा था. उसने व तीन अन्य लोगों ने माइंस के लेवी का पैसा नहीं देने व संगठन के नाम से पैसा रखने के कारण मनोज मुंडा की बुध बाजार में गोली मारकर हत्या की थी.
Also Read: झारखंड: रामगढ़ की चुटूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर से कुचलकर स्कूटी सवार 4 लोगों की मौत
मुनेश्वर उरांव ने मुहैया कराया था हथियार
हत्या करने के लिये हथियार को चतरा के झूलनडीह निवासी मुनेश्वर उरांव के द्वारा मुहैया कराया गया था. पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, एक लोहे का देशी पिस्टल व चार जिंदा गोली, विवो कंपनी व ओप्पो कंपनी का एक-एक स्मार्ट फोन जब्त किया है. पुलिस ने दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया है. हत्या के मामले में पतरातू ( बरकाकाना) थाना काण्ड सं0-25 / 23, धारा 302 /120 (बी) भादवि व 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था. टीम में पुलिस निरीक्षक रोहित कुमार महतो, ओपी प्रभारी बरकाकाना शशि प्रकाश, प्रभारी पतरातू थाना गौतम कुमार, ओपी प्रभारी भरकुण्डा अमित कुमार, थाना प्रभारी बासल थाना अमर शुक्ला, पुअनि प्रभारी भदानीनगर दुर्गाशंकर मंडल, पुअनि बरकाकाना अफजल अंसारी, पुअनि पतरातू थाना सोनू कुमार साहू मयंक कुमार, पुअनि अक्षय कुमार, पुअनि निर्मल उरांव, बरकाकाना, पतरातू व बासल थाना के सशस्त्रबल शामिल थे.