16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mainpuri News: पुलवामा हमले में शहीद की पत्नी से लाखों की धोखाधड़ी, स्मारक स्थल के लिए पैसे लेकर नहीं दी जमीन

Mainpuri News: पुलवामा हमले में शहीद जवान की पत्नी से जमीन के नाम पर करीब 16 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. फिलहाल, पूरे मामले की शिकायत शहीद की पत्नी ने थाने में दी है.

Mainpuri News: पुलवामा हमले में शहीद की पत्नी से स्मारक स्थल तक जाने के लिए रास्ता देने के नाम पर 16 लाख रुपए हड़प लिए, जिसके बाद शहीद की पत्नी ने थाना बरनाहल में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. इससे पहले शहीद की पत्नी इस मामले को लेकर अनशन पर भी बैठी थी. फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलवामा हमले में शहीद की पत्नी को धमकी

दरअसल, 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आतंकवादी हमले के दौरान मैनपुरी के जवान रामवकील शहीद हो गए थे. इसके बाद सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने विनायकपुर गांव में शहीद का अंतिम संस्कार कराया. साथ ही स्मारक के लिए जमीन भी दी थी. शहीद की पत्नी गीता देवी ने बताया स्मारक के लिए उन्हें रास्ता चाहिए था, जिसके लिए उन्होंने बरनाहल करहल लिंक मार्ग पर विजयपाल यादव से रास्ता देने की मांग की थी, लेकिन उन्होंने रास्ता देने से मना कर दिया.

रास्ता देने के नाम पर 16 लाख लिए

वहीं, उन्होंने बताया कि विजयपाल ने स्मारक स्थल तक रास्ता देने के लिए उनसे 16 लाख रुपए ले लिए, और रास्ते की जमीन को पैतृक जमीन बताकर ना बेचने का बहाना बना दिया, और ना तो उस जमीन का बैनामा कराया और ना ही पैसे वापस किए.

Also Read: Agra News: तहरीर मिलने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज, एसएसपी ने किया लाइन हाजिर
मामले में पुलिस ने की कार्रवाई

वहीं, शहीद की पत्नी गीता देवी का कहना है कि, विजयपाल उन्हें लगातार धमकी दे रहा है, कि अगर उन्होंने शिकायत की तो अच्छा नहीं होगा, जिसके बाद उन्होंने थाने में आरोपी विजयपाल के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. मामले में पुलिस का कहना है कि शहीद की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल, मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

(रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें