Jharkhand Crime News: लोहरदगा में अधेड़ विधवा महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी युवक फरार

लोहरदगा पुलिस की मानें तो पोस्टमार्टम के बाद हत्याकांड का खुलासा हो सकेगा. पुलिस जांच में जुटी है. आपको बता दें कि मृतका के पुत्र ने कुड़ू थाना में लिखित आवेदन देकर दुष्कर्म के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है. कुड़ू थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि अधेड़ विधवा महिला की हत्या कर दी गयी है.

By Guru Swarup Mishra | October 29, 2022 10:01 PM

Jharkhand Crime News: लोहरदगा के कुड़ू थाना क्षेत्र की सलगी पंचायत में एक अधेड़ विधवा महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर लिया है. पुलिस की मानें तो पोस्टमार्टम के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा. पुलिस जांच में जुटी है. आपको बता दें कि मृतका के पुत्र ने कुड़ू थाना में लिखित आवेदन देकर दुष्कर्म के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है.

गांव के युवक पर दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप

कुड़ू थाना प्रभारी अभिनव कुमार को सूचना मिली कि सलगी पंचायत में एक अधेड़ विधवा महिला की हत्या कर दी गयी है और मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. थाना प्रभारी के निर्देश पर कुड़ू थाना के अवर निरीक्षक जोसफीना हेम्ब्रम तथा सहायक अवर निरीक्षक रामदेव कुमार राय पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे. मृतका के पुत्र ने बताया कि उसके पिता की मौत के बाद उसकी मां घर पर अकेली रहती थी. गांव के युवक ने उसकी मां की दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी है.

Also Read: Jharkhand Crime News: झारखंड के गुमला में दो नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म, 4 आरोपियों को जेल

पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा

मृतका के पुत्र की मानें, तो युवक जब दीवार फांदकर भाग रहा था, तब गांव की दो लड़कियों ने उस युवक को देखा था. पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला का शव बरामद कर लिया गया है. महिला घर पर अकेली रहती थी. गांव के एक युवक पर दुष्कर्म के बाद हत्या करने का आरोप मृतक के पुत्र ने लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद खुलासा होगा कि महिला की हत्या के पहले दुष्कर्म किया गया है या नहीं. आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड के 226 ब्लॉक को किया सुखाड़ घोषित, 30 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा लाभ

रिपोर्ट : गोपी कुंवर, लोहरदगा

Next Article

Exit mobile version