Loading election data...

झारखंड में पैसे के विवाद में घर में घुसकर अपराधी ने टांगी से किया हमला, पिता की मौत, बेटी की हालत नाजुक

Jharkhand Crime News : झारखंड के चाईबासा के टोंटो थाना क्षेत्र के जामडीह गांव में अपराधियों ने घर में घुसकर सो रहे पिता व पुत्री पर टांगी से हमला कर दिया. घटना में पिता मन्ना सिंकु (45) की मौत हो गयी. वहीं बेटी चिपरी सिंकु (15) की स्थिति गंभीर है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2022 5:56 AM

Jharkhand Crime News : झारखंड के चाईबासा के टोंटो थाना क्षेत्र के जामडीह गांव में अपराधियों ने घर में घुसकर सो रहे पिता व पुत्री पर टांगी से हमला कर दिया. घटना में पिता मन्ना सिंकु (45) की मौत हो गयी. वहीं बेटी चिपरी सिंकु (15) की स्थिति गंभीर है. घटना रविवार मध्य रात्रि की है. घटना की जानकारी पाकर सोमवार की सुबह पुलिस जामडीह गांव पहुंची. शव का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घायल चिपरी सिंकु को जमशेदपुर भेजा गया. पुलिस संदेह के आधार पर जमादार सिरका और उसका साला बिनु सिंह सिंकु को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

चाईबासा के टोंटो थाना क्षेत्र के जामडीह गांव में अपराधियों ने घर में घुसकर सो रहे पिता व पुत्री पर टांगी से हमला कर दिया. इसमें पिता की मौत हो गयी, जबकि बेटी की हालत गंभीर है. उसे जमशेदपुर रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार, रविवार की रात मन्ना सिंकु अपने बरामदे में सो रहा था. वहीं बेटी भी सो रही थी. आधी रात को हमलावरों ने दोनों पर टांगी से हमला कर दिया. अपराधियों ने किशोरी को मृत समझ कर छोड़ दिया. ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व मन्ना सिंकु और जमादार सिरका के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जमादार सिरका ने मन्ना को जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस संदेह के आधार पर जमादार सिरका और उसका साला बिनु सिंह सिंकु को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Also Read: Indian Railways News : धनबाद रेल मंडल की 6 जोड़ी ट्रेनों में दिखेंगे प्राइवेट विज्ञापन, निकला टेंडर

दादी की हत्या मामले में जमादार सिरका जेल जा चुका है. लोगों ने बताया कि पांच साल पूर्व जमादार सिरका अपनी दादी की हत्या के मामले में जेल गया था. उसने अपनी दादी को वृद्धावस्था पेंशन का पैसा नहीं देने पर हत्या कर दी थी.

Also Read: झारखंड के धनबाद में हर तीसरे दिन दुष्कर्म की वारदात, कैसे लगेगा ब्रेक, ये है रिनपास के मनोचिकित्सक की राय

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version