12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Crime News: मां-बेटे ने की आत्महत्या, बेटे को फांसी से झूलता देख वृद्ध मां ने कुएं में कूदकर दे दी जान

Jharkhand Crime News : धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र के फुलारीबाग में शुक्रवार की सुबह आर्थिक तंगी व पारिवरिक विवाद में मां-बेटे ने आत्महत्या कर ली. पुत्र तारापदो नंदी ने जहां अपने कमरे की रेलिंग में गमछा का फंदा बना कर फांसी लगा ली, वहीं उसकी मां छबि देवी ने कुएं में कूद कर अपनी जान दे दी.

Jharkhand Crime News : धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र के फुलारीबाग में शुक्रवार की सुबह आर्थिक तंगी व पारिवरिक विवाद में मां-बेटे ने आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना जंगल में आग की तरह फैल गयी. पुत्र तारापदो नंदी (50) ने जहां अपने कमरे की रेलिंग में गमछा का फंदा बना कर फांसी लगा ली, वहीं उसकी मां छबि देवी (80) ने कुएं में कूद कर अपनी जान दे दी. सूचना पाकर झरिया पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. दोनों शव का अंतिम संस्कार मोहलबनी मुक्तिधाम में किया गया. पिता व दादी के शवों को मुखाग्नि राहुल कुमार ने दी.

भाड़े के घर में दो साल से रहता है नंदी परिवार

स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि तारापदो नंदी का परिवार मंगल सिंह के मकान में दो वर्षों से भाड़े पर रह रहा है. वह शांखा-चूड़ी का फेरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. कोरोना काल में उसका धंधा चौपट हो गया तो आर्थिक तंगी बढ़ गयी. उसके बाद पत्नी नमिता नंदी दूसरे के घरों में चौका-बर्तन कर घर का काम चलाने लगी. इसी दौरान उसने अपनी बड़ी पुत्री अंजली का विवाह भी किया. तंगी के कारण तारापदो अत्यधिक शराब का सेवन करने लगा था. बाल-बच्चों की परवरिश को लेकर अक्सर उसकी पत्नी नमिता देवी व उसमें कहा-सुनी हो जाती थी.

पति से विवाद के बाद रिश्तेदार के यहां चली गयी थी पत्नी

बताया जाता है कि गुरुवार की शाम को तारापदो शराब के नशे में धुत होकर घर आया. किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया. इसी दौरान तारापदो ने अपनी पत्नी की जम कर पिटाई कर दी. उसके बाद गुस्सा होकर पत्नी अपने बाल-बच्चों के साथ धनबाद में एक रिश्तेदार के यहां चली गयी. शुक्रवार की सुबह पड़ोस की एक महिला पानी भरने के लिए पास के कुआं पर गयी तो उसने कुआं में छबि देवी का शव पानी में तैरते हुए देखा. उसके बाद महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जुट गये. बहू नमिता देवी व झरिया पुलिस भी पहुंची. उसके बाद कुआं से मां का शव निकाला गया. रोते-बिलखते नमिता अपने घर गयी तो वहां का माजरा देख चकित रह गयी. घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ था. अंदर पति भी रेलिंग से लटक रहा था. उसकी मौत हो चुकी थी. उसके बाद नमिता के शोर मचाने पर आसपास के लोग घर में घुसे और शव को नीचे उतारा.

जांच में जुटी पुलिस

तारापदो अपने पीछे पत्नी नमिता, पुत्र राहुल कुमार (16), बड़ी पुत्री अंजली देवी व छोटी पुत्री रिया कुमारी(14) को छोड़ गया है. सबका रो-रोकर बुरा हाल है. चर्चा है कि मां छबि देवी अपने पुत्र को रेलिंग में गमछा के सहारे फांसी लगा देख कुआं में कूद कर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शव पहुंचते मुहल्ले में मचा कोहराम पोस्टमार्टम के बाद मां बेटे का शव पहुंचते ही मुहल्ले में कोहराम मच गया. पत्नी नमिता देवी व बड़ी पुत्री अंजली देवी दहाड़ मार कर रोने लगी. इस दौरान दोनों कई बार बेहोश हो गयीं. पास-पड़ोस की महिलाएं पानी छिड़क कर होश में ला रही थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें