बरेली: जिंदगी की जंग हार गई ‘मुन्नी’, पिता-बेटे और दामाद ने शादी के 24 घंटे बाद लिखी थी हत्या की स्क्रिप्ट
बरेली में शादी के 24 घंटे बाद प्रेम-प्रसंग से खफा पिता, बेटे और दामाद ने दुल्हन की हत्या कर रोड किनारे झाड़ियों में मरणासन्न हालत में फेंक दिया था. उसे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर जांच शुरू की थी. लेकिन, एक रात की दुल्हन 6 दिन के इलाज के बाद जिंदगी की जंग हार गई है.
बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में शादी के 24 घंटे बाद प्रेम-प्रसंग से खफा पिता, बेटे और दामाद ने दुल्हन को फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में स्थित रामपुर रोड से अगरास गांव को जाने वाली रोड के किनारे झाड़ियों में मरणासन्न हालत में फेंक दिया था. उसके चेहरे पर बाथरूम क्लीनर डाला था. जिसके चलते चेहरा भी पहचान में नहीं आ रहा था. उसको पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर जांच शुरू की थी. लेकिन, एक रात की दुल्हन 6 दिन के इलाज के बाद जिंदगी की जंग हार गई है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. इसके साथ ही दर्ज एफआईआर में धारा 302 को बढ़ाया गया.
आरोपी पिता और बहनोई पुलिस हिरासत में
बरेली देहात के शाही थाना क्षेत्र के दाढा गांव निवासी मुन्नी का गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग था. मगर, उसके परिजनों ने बेटी की शादी जबरदस्ती 22 अप्रैल को बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी देवेंद्र के साथ कर दी. वह पति के मोबाइल से प्रेमी से बात कर रही थी. इससे खफा पति ने ससुर को जानकारी दी. मृतका का पिता, बेटे और दामाद को लेकर पहुंचे. वह बेटी को लेकर घर आ रहे थे. इसके बाद रास्ते में घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने घटना के बाद आरोपी, पिता और बहनोई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
प्यार में मिली मौत की सजा
मुन्नी का गांव के ही अजय से काफी समय से प्रेम प्रसंग था. वह उससे शादी करना चाहती थी. जिसके चलते वह कई बार घर से अजय के साथ चली गई थी. मगर, परिजन बार बार वापस ले आते थे. खफा परिजनों ने मुन्नी की शादी 22 अप्रैल को बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी देवेंद्र के साथ कर दी. शादी के बाद पति के साथ चली गई. मगर, वह गांव के प्रेमी अजय से जुदाई बर्दाश्त नहीं कर सकी. उसने बात की. इसके बाद ही उसके साथ परिजनों ने घटना को अंजाम दिया.
Also Read: बरेली में भाजपा के कैंपेन सॉन्ग से सपाई खफा, माफिया अतीक-मुख्तार की फोटो पर जताया ऐतराज
ऐसे हुआ था खुलासा
पुलिस ने युवती के पिता तोताराम से पूछताछ की. पहले वह टालते रहे. इसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की. इसमें खुलासा किया. कहा कि प्रेमी के साथ जाने की जिद कर रही थी. इसी को लेकर दामाद ने भी समझाने की कोशिश की. मगर वह दामाद के मोबाइल से प्रेमी अजय से बात करती मिली. पुलिस ने युवती के पिता तोताराम, भाई प्रेम कुमार, बहनोई दिनेश और छेदालाल से पूछताछ की. इसके साथ ही पिता और बहनोई को हिरासत में ले लिया है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली