Loading election data...

Jharkhand Crime News : मर्डर केस का 24 घंटे में खुलासा, पति ही निकला कातिल, चतरा पुलिस ने भेजा जेल

Jharkhand Crime News: चतरा जिले की सिमरिया पुलिस ने बानासाड़ी पंचायत स्थित कसियाडीह जंगल से विवाहिता की हत्या का उद्भेदन 24 घंटे में कर लिया है. पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी पति कृष्णा महतो (पिता-मीनू महतो) को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2022 7:20 PM
an image

Jharkhand Crime News: झारखंड के चतरा जिले की सिमरिया पुलिस ने बानासाड़ी पंचायत स्थित कसियाडीह जंगल से विवाहिता की हत्या का उद्भेदन 24 घंटे में कर लिया है. पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी पति कृष्णा महतो (पिता-मीनू महतो) को गिरफ्तार कर लिया है. ये टंडवा थाना क्षेत्र के किशुनपुर का निवासी है, जबकि उसके अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है. यह जानकारी एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी ने शनिवार को थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में दी.

प्लानिंग के साथ पति ने पत्नी की कर दी थी हत्या

एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उनके नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना का उद्भेदन किया. उन्होंने बताया कि सविता देवी की हत्या उसके पति ने ही की थी. आरोपी पति ने पत्नी के साथ मारपीट कर व पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी थी. शव को एक नाले में फेंक दिया था. पत्नी की हत्या प्लानिंग कर की गयी थी. घटना को अंजाम देकर पति फरार हो गया था.

Also Read: Jharkhand News: JE प्रश्न पत्र लीक मामले में आरोपी रंजीत मंडल अरेस्ट, 15-20 लाख में पेपर बेचता है गिरोह

आरोपी को भेजा गया जेल

पुलिस के समक्ष आरोपी कृष्णा ने पत्नी की हत्या की बात स्वीकारी है. उसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मृतका सविता देवी की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी. पति-पत्नी में संबंध ठीक नहीं था. इसके कारण पत्नी मायके में रह रही थी. इस संबंध में थाना कांड संख्यां 128/ 22 के तहत मामला दर्ज किया गया है. टीम में थाना प्रभारी विवेक कुमार, एसआई विनय कुमार सिंह, हवलदार अरविंद विलुंग, आरक्षी संतोष कुमार साहू, अशोक मंडल व जिला बल के जवान शामिल थे.

Also Read: Jharkhand Crime News : डायन बिसाही के शक में रांची में महिला को मार डाला, आरोपी महिला गिरफ्तार

रिपोर्ट : दीनबंधु/धर्मेंद्र, चतरा

Exit mobile version