22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varanasi News: लूट से पहले पिस्टल चेक कर रहे थे बदमाश, गोली चलने से एक साथी की मौत

अपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले पिस्टल चेक करते समय गोली चलने से एक बदमाश की मौत हो गयी. जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने बदमाश को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने मृतक बदमाश के दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Varanasi News: अपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले पिस्टल चेक करते समय गोली चलने से एक बदमाश की मौत हो गयी. आनन-फानन में बदमाश को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह पूरी घटना सिगरा थाना क्षेत्र की है.

मौक पर पहुंची सिगरा थाना पुलिस ने दो पिस्टल के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही अन्य साथियों के पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है. दरअसल, सिगरा थाना क्षेत्र के पिशाचमोचन निवाशी चंदन श्रीवास्तव उर्फ अमन ने अपने दोस्त सचिन, जीतू और सतीश के साथ बैठकर पहले शराब पी. इसके बाद बदमाश किसी बड़ी लूट को अंजाम देने की फिराक में थे.

बदमाश, घटना को अंजाम देने से पहले अवैध पिस्टल चेक कर रहे थे. पिस्टल चेक करते समय उससे निकली गोली चंदन के गर्दन के आर पार हो गयी. पिस्टल की गोली लगने से सभी के होश उड़ गये. चंदन के दो साथी उसको इलाज़ के लिए लेकर ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चंदन को मृत घोषित कर दिया.

Also Read: Varanasi News: शराब के नशे में दो पक्षों के बीच विवाद, चाकूबाजी में एक भाई की मौत, दो की हालत नाजुक

सिगरा पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. सिगरा थाना प्रभारी अनूप शुक्ला और उप निरीक्षक प्रकाश सिंह ने देर रात दबिश देकर चंदन के दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से दो अवैध पिस्टल बरामद कर ली. फिलहाल, पुलिस अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें