अलीगढ़. अलीगढ़ में जन्मदिन पर गंगा नहाने गए दो भाइयों की डूबकर मौत हो गई. देहली गेट इलाके के रहने वाले दोनों भाई चार दोस्तों के साथ अनूप शहर स्थित राजघाट पर गंगा नहाने गए थे. इस दौरान दोनों डूब गए. हालांकि गोताखोरों की मदद से दोनों के शव को निकाला गया. वहीं चारों भाइयों के सुरक्षित बचने पर परिवार ने संदेह जताते हुए दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. चारों दोस्तों को अनूपशहर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दरअसल पूरा मामला थाना देहली क्षेत्र अंतर्गत घुडियाबाग इलाके के वाटर वर्क्स का बताया जा रहा है. जहां जन्मदिन के बहाने चार दोस्त दो सगे भाइयों को गंगा स्नान की बोलकर घर से ले गये. जहां गंगा स्नान के दौरान पानी में डूबने के कारण दोनों भाइयों की मृत्यु हो गई.
परिवार को सूचना दी गई कि आपके दोनो बेटों की मृत्यु हो चुकी है. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया. वहीं परिजन बुलंदशहर के अनूपशहर घाट पहुंचे और परिवार का आरोप उनके मृतक बेटे के दोस्तों पर वहीं स्थानीय पुलिस चारों दोस्तों को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है. मृतक के पिता तिलक ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे से बोल कर के गए थे कि हम गंगा जी जा रहे हैं. मेरे पुत्र लक्ष्य और अभिषेक के चार दोस्त आए थे. बेटों को बुलाकर राजघाट ले गए . जिसके बाद मेरे पास खबर आई थी कि आपके दोनों बेटे डूब गए हैं. बेटे के दोस्त सूरज ने मेरी पत्नी को फोन करके बताया था कि दोनों डूब गए.
Also Read: आकांक्षा का मौत से पहले का वीडियो वायरल, चेहरे पर जख्म का निशान, जानें रोते-बिलखते किसे बतायी मौत का जिम्मेदार
मृतक के चचेरे भाई प्रशांत ने बताया कि चारों लड़कों से पहले ही दुश्मनी चल रही थी. घर से बहला-फुसला कर वो ले गए. जन्मदिन पर गंगा किनारे पार्टी करने के लिए ले गये. चारों लड़कों ने इन्हें कुछ खिलाया है और नदी में धक्का दे दिया. चारों लड़कों ने प्री प्लान करके घटना की है. चारों लड़कों में से एक लड़के ने फोन किया था. उन चारों लड़कों में से किसी को कुछ भी नहीं हुआ. चारों लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच होनी चाहिए. अभी चारों लड़के बुलंदशहर पुलिस की गिरफ्त में है. मृतक की बहन नीलिमा ने बताया कि चारों लड़कों के खिलाफ FIR के लिए आवेदन दी है. देहली गेट थाने में अभी शिकायत की है और वहां से इंक्वायरी करने के लिए पुलिस भी आई थी . नीलिमा ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
इनपुट- आलोक अलीगढ़