Jharkhand Crime News : धनबाद में श्याम जन्मोत्सव पर चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, पांच आरोपियों को जेल

धनबाद पुलिस ने छापामारी कर जेनरेटर और पिकअप वैन के साथ चोरी में शामिल पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने इन्हें सोमवार को जेल भेज दिया. प्रभारी थानेदार ने बताया कि इस चोरी कांड में दीपक एवं विजय मुख्य सरगना है.

By Guru Swarup Mishra | November 7, 2022 3:46 PM
an image

Jharkhand Crime News: धनबाद जिले की बाघमारा थाना पुलिस ने चोरी का खुलासा किया है. इसके साथ ही पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी गए जेनरेटर भी बरामद कर लिया है. रविवार की रात को पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापामारी कर जेनरेटर और पिकअप वैन के साथ चोरी में शामिल पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने इन्हें सोमवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में तोपचांची थाना क्षेत्र के शक्तिपुर निवासी दीपक गोप, तेलोटांड़ निवासी शिवम कुमार नोनिया, बक्सपुरा निवासी विवेक कुमार गोप, डुमरा निवासी दुर्गेश रजवार एवं बक्सपुरा निवासी विजय कुमार गोप (सभी बाघमारा थाना) शामिल हैं.

श्याम जन्मोत्सव का था आयोजन

प्रभारी थानेदार शरद कुमार ने बताया कि 4 नवंबर की रात बाघमारा बाजार निवासी शिवम खंडेलवाल के आवास में श्याम जन्मोत्सव का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम समाप्ति के बाद घर के बाहर रखा जेनरेटर चोरी हो गया. इस संबंध में जेनरेटर मालिक नित्यानंद मुखर्जी ऊर्फ लालू ने थाना में शिकायत कर मामला दर्ज कराया. कांड अनुसंधान के क्रम में घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया. पिकअप वाहन (जेएच10 सीके 0633) की पहचान कर मालिक सह चालक दुर्गेश रजवार को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की. उसकी निशानदेही पर दीपक गोप, शिवम कुमार नोनिया, विवेक कुमार गोप एवं विजय कुमार गोप को छापामारी कर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावा एक अन्य अप्राथमिक अभियुक्त खानुडीह निवासी नितीश दास पुलिस की पकड़ से बाहर है.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: जमशेदपुर के मानगो में बनेगा फ्लाईओवर, CM हेमंत ने किया शिलान्यास

चोरी का जेनरेटर बरामद

अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने विजय गोप के घर से चोरी गए जेनरेटर के साथ दो लोहे का चैनल बरामद कर लिया. प्रभारी थानेदार ने बताया कि इस चोरी कांड में दीपक एवं विजय मुख्य सरगना है. छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक शरद कुमार, रणधीर कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार झा, प्रदीप कुमार उरांव एवं करण कुमार शामिल थे.

रिपोर्ट : शंकर प्रसाद साव, बाघमारा, धनबाद

Exit mobile version