19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: आपसी रंजिश में दो भाइयों की हत्या के आरोप में 11 अरेस्ट, नौ पुरुष व दो महिलाओं को भेजा जेल

महेशपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि गणेशपुर गांव में दो सगे भाइयों की हत्या के मामले में 11 महिला व पुरुष को शहरग्राम से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी आरोपी गांव छोड़कर भागने की फिराक में थे. इसी दौरान इन्हें अरेस्ट कर लिया गया.

महेशपुर (पाकुड़), रमेश भगत: गणेशपुर गांव में बीते शनिवार रात को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में दो भाइयों की निर्मम हत्या कर दी गयी थी. मामले को लेकर एसडीपीओ महेशपुर नवनीत ए हेंब्रम के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार अहले सुबह थाना क्षेत्र के शहरग्राम गांव के समीप छापेमारी कर 11 आरोपियों को एक साथ गिरफ्तार किया गया है.

11 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हत्या में नामजद आरोपी कालिदास सोरेन, प्रधान सोरेन, ताहा सोरेन, रमेश सोरेन, रामजी सोरेन, लीलू सोरेन, ईश्वर सोरेन, सोहेन हेंब्रम, बीपी सिंह सोरेन एवं दो महिला बाले किस्कू, चिन्नी मरांडी कुल नौ पुरुष और दो महिला को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सभी आरोपियों की स्वास्थ्य जांच कराकर मंडल कारा पाकुड़ भेज दिया गया. छापेमारी में एसडीपीओ नवनीत ए हेंब्रम, महेशपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार, अमड़ापाड़ा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव, हिरणपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि, महिला थाना प्रभारी ऋतु रानी, महेशपुर थाने के एसआइ ब्रजकिशोर सिंह, अभिषेक कुमार सहित जवान शामिल थे.

Also Read: झारखंड में बनेंगे एक लाख कुएं, सीएम हेमंत सोरेन ने चेताया-कागज पर नहीं, धरातल पर हो कुएं का निर्माण

पुलिस की छापेमारी जारी

महेशपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि गणेशपुर गांव में दो सगे भाइयों की हत्या के मामले में 11 महिला व पुरुष को शहरग्राम से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी आरोपी गांव छोड़कर भागने की फिराक में थे. इसी दौरान एसडीपीओ महेशपुर के नेतृत्व में टीम गठित कर अहले सुबह ही महेशपुर थाना समेत अन्य थाने के थानेदारों के साथ मिलकर शहरग्राम गांव के समीप छापेमारी की गयी, जहां नौ पुरुष और दो महिला हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस कांड में अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है .जल्द ही अन्य आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.

Also Read: CPI के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा बोले, 2024 में मोदी सरकार का जाना तय, 23 जून को पटना में
जुटेंगे विपक्षी दल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें