Loading election data...

बरेली में सेना का अधिकारी बन ठगी करने वाला सहारनपुर का ठग गिरफ्तार, एसटीएफ ने दर्ज कराया जालसाजी का मुकदमा

बरेली में अपनी मजबूरी बताकर झूठ बोलकर रुपये लेता था. पुलिसकर्मी को भी ठगी का शिकार बना चुका है. बताया जा रहा है कि रुपये न देने पर गालीगलौज करता था. आरोपी अपने घर जा रहा था, उसी वक्त एसटीएफ ने पीलीभीत बाईपास से गिरफ्तार कर लिया .

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2023 6:36 PM
an image

बरेली . उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार को एसटीएफ ने सेना अफसर बनकर लोगों से रुपयों की ठगी करने वाले ठग अंकित चौधरी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ बारादरी थाने में जालसाजी और ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया है. एसटीएफ की पूछताछ में आरोपी ने मजबूरी में ठगी की बात कुबूल की. उसके पास से सेना की वर्दी पहने हुए फोटो, एप्पल मोबाइल फोन, आधार कार्ड, और पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड बरामद हुआ है.

आरोपी ने पूछताछ में कुबूला अपना अपराध

एसटीएफ की पूछताछ में आरोपी अंकित चौधरी ने बताया कि सेना की वर्दी पहनकर कुछ समय पहले फोटो खिंचवाया था. सेना की वर्दी में फोटो को लोगों को दिखाकर अपनी मजबूरी बताकर झूठ बोलकर रुपये लेता था. कुछ समय पहले बरेली विकास भवन गेट के पास जन सेवा केंद्र के मालिक से 5000 रुपये की ठगी की थी. शुक्रवार को भी वह जन सेवा केंद्र पर गया था.उसने जन सेवा केंद्र के मालिक से झूठ बोलकर रुपये मांगे. मगर उसने रुपये देने से मना कर दिया. इस बात पर उससे कहासुनी व गाली गलौज हो गई.

Also Read: CM योगी ने स्थापित की कीर्तिमान, 6 साल में 100वीं बार काशी विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी
आगरा के एक पुलिसकर्मी को भी बना चुका है ठगी का शिकार

शनिवार को जब आरोपी अपने घर जा रहा था, उसी वक्त एसटीएफ ने पीलीभीत बाईपास पर बजरंग ढाबे के पास से आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी ने बताया कि कुछ समय पहले आरोपी ने आगरा के एक पुलिसवाले को अपनी बातों में फंसाकर उससे झूठ बोलकर रुपये ठग लिए थे. आरोपी के खिलाफ थाना बारादरी में शनिवार को धारा 420, 170, और 386 में मुकदमा दर्ज किया गया है. इससे पहले आरोपी के खिलाफ सहारनपुर में धोखाधड़ी, और पास्को एक्ट में मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी से 2700 रूपये की नकदी, एप्पल कंपनी का फोन, आधार कार्ड और डेबिट कार्ड बरामद हुए हैं. ठग अंकित चौधरी मूलरूप से सहारनपुर जनपद के नकुड थाना क्षेत्र के सुकरताल गांव का निवासी है. इसके साथ ही आरोपी से पूछताछ चल रही है. इससे कुछ और भी खुलासे की उम्मीद है.

रिपोर्ट – मुहम्मद साजिद

Exit mobile version