Jharkhand Crime News: चाईबासा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से गैंगरेप का खुलासा, 5 अरेस्ट, नाबालिग भी था शामिल

पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने हवाई अड्डा के निकट रहने वाले प्रबुद्ध नागरिकों की मदद से घटना में शामिल पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना में एक 13 वर्षीय नाबालिग व एक 17 वर्षीय किशोर भी शामिल था. घटना में शामिल दो युवक फिलहाल फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.

By Guru Swarup Mishra | October 24, 2022 6:33 AM

Jharkhand Crime News: चाईबासा के हवाई अड्डा मैदान में 20 अक्टूबर को आदिवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती (27 वर्ष) से सामूहिक दुष्कर्म का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने हवाई अड्डा के निकट रहने वाले प्रबुद्ध नागरिकों की मदद से घटना में शामिल पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना में एक 13 वर्षीय नाबालिग व एक 17 वर्षीय किशोर भी शामिल था. घटना में शामिल दो युवक फिलहाल फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने रविवार को चाईबासा में पत्रकारों को ये जानकारी दी.

गिरफ्तार युवकों में ये हैं शामिल

गिरफ्तार युवकों में घटना स्थल (हवाई अड्डा) के निकट ग्राम शालीहातु निवासी शिवशंकर करजी उर्फ बाज (22 वर्ष), सुरेन देवगम (20 वर्ष), पुरमी देवगम उर्फ सेटी (19 वर्ष ), प्रकाश देवगम उर्फ डेम्बो (21 वर्ष) व सोमा सिंकु उर्फ पेट्रा (19 वर्ष) शामिल हैं.

Also Read: Jharkhand News: राष्ट्रीय तीरंदाज अंकिता कुमारी को BSF में नौकरी, रोजगार मेले में मिला ज्वाइनिंग लेटर

ये हुआ बरामद

शिवशंकर करजी की निशानदेही पर उसके आवास से युवती का छीना गया वॉलेट, वॉलेट में रखा नगद 45 सौ रुपये, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, डेबिट कार्ड, युवती का तीन पासपोर्ट साइट फोटो व घटना के समय अभियुक्तों द्वारा पहने गये वस्त्र को बरामद किया गया है.

गिरफ्तार युवकों ने घटना में संलिप्तता स्वीकार की

युवकों की गिरफ्तारी के बाद पश्चिमी सिंहभूम एसपी आशुतोष शेखर ने रविवार को चाईबासा में पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार युवकों, बालक व किशोर ने युवती से गैंग रेप में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. 20 अक्टूबर की देर शाम युवती अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ शहर से पांच किलोमीटर दूर सूनसान स्थान हवाई अड्डा मैदान आयी थी. हवाई अड्डा से सटे शालीहातु गांव के युवक मैदान में नशा करने वाले लोगों का विरोध करते थे. नशा करने से मना करते हुए स्थानीय युवक इनसे मारपीट करने लगे.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: दिवाली पर झारखंड में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, क्या है पूर्वानुमान

युवती व उसका ब्वॉय फ्रेंड दोनों सॉफ्टवेयर इंजीनियर

पीड़िता बेंगलुरु में कार्यरत है. वर्क फ्रॉम होम के तहत ये चाईबासा स्थित अपने आवास में रहकर कंपनी का काम कर रही है. युवती का ब्वॉयफ्रेंड भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने खुलासा के लिए एसआईटी का गठन कर छापामारी का निर्देश दिया था.

एसआईटी में ये थे शामिल

सुमित कुमार अग्रवाल, सहायक पुलिस अधीक्षक (परि०) चाईबासा, दिलीप खलखो, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर चाईबासा, इकुड डुंगडुंग, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी जगन्नाथपुर, दारोगा निरंजन तिवारी, थाना प्रभारी सदर, प्रवीण कुमार सदर अंचल, बिरेंद्र कुमार नोवामुण्डी अंचल, दारोगा चन्द्रशेखर कुमार, चक्रधरपुर अंचल, पवन चंद्र पाठक थाना प्रभारी चाईबासा मु., महिला दारोगा तनुश्री भट्ट महिला थाना प्रभारी चक्रधरपुर, रवि रंजन थाना प्रभारी झींकपानी, सागेन मुर्मू, थाना प्रभारी, टोन्टो, रंथू उरांव ओपी प्रभारी पाण्ड्राशाली, महिला दारोगा उपमावती तिर्की सदर थाना, सौरभ कुमार ठाकुर सदर थाना, अभिषेक कुमार, मुफ्फसिल थाना, सत्यम कुमार, मुफस्सिल थाना, दशरथ महतो मुफ्फसिल थाना, दारोगा मंजेश कुमार सिंह टोन्टो थाना, तकनीकी शाखा टीम, जमादार रामकृष्ण मुर्मू व सशस्त्र बल.

रिपोर्ट: अजय सिंह, चाईबासा

Next Article

Exit mobile version