Jharkhand: वर्चस्व की लड़ाई में गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठी कोयला नगरी, अपराधियों ने की 1 की हत्या
कोयले में वर्चस्व की लड़ाई में रविवार को धनबाद का कतरास दहल उठा. बाइक सवार अपराधियों ने मनोज यादव पर अंधाधुंध गोलियां बरसायीं. इसमें उसकी मौत हो गयी. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कतरास (धनबाद),कामदेव सिंह. धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र का ईस्ट कतरास रविवार की दोपहर करीब 12 बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. बाइक सवार अपराधियों ने मनोज यादव (40 वर्ष) पर अंधाधुंध गोलियां बरसायीं. इसमें मनोज यादव के सिर व पेट में गोली लगी है. गोली लगने के बाद वह सड़क किनारे गिर पड़ा. साथियों ने उसे निचितपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मनोज यादव को मृत घोषित कर दिया. ये घटना अवैध कोयले के वर्चस्व को लेकर हुई. पुलिस बाइक सवार अपराधियों की तलाश कर रही है.
कतरास में अंधाधुंध गोलीबारी
कोयले में वर्चस्व की लड़ाई में रविवार को धनबाद का कतरास दहल उठा. बाइक सवार अपराधियों ने मनोज यादव पर अंधाधुंध गोलियां बरसायीं. इसमें उसकी मौत हो गयी. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया है. बताया जा रहा है कि मनोज को किसी का फोन आया था. इसके बाद वह बाहर निकला था. कहा जा रहा है कि दो बाइक से चार अपराधी वहां मौके पर पहुंचे और एक बाइक पर सवार अपराधी ने उसे गोली मार दी. इससे वह वहीं जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद पास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मनोज को आया था किसी का फोन
कुछ लोगों का कहना है कि मनोज को किसी का फोन आया था. इसके बाद वह कतरास-फुलारीटांड़ मार्ग पर आया. यहां थोड़ी देर बाद दो बाइक पर सवार चार अपराधी आये और एक बाइक पर सवार अपराधी ने गोली चला दी. जानकारी के अनुसार मनोज को चार गोली लगी है. तनाव ना बढ़े, इसलिए मनोज के शव को धनबाद भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.