झारखंड: गोड्डा के सरकारी स्कूल में शिक्षक ने दो शिक्षकों की गोली मारकर की हत्या, हमलावर शिक्षक की हालत गंभीर
गोड्डा के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के अपग्रेड हाईस्कूल चतरा में मंगलवार को 11 बजे लाइब्रेरी कक्ष में ताबड़तोड़ गोली चली. एक शिक्षक ने दो साथी शिक्षकों की गोली मारकर हत्या कर दी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस स्कूल पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर हमलावर शिक्षक को बेहतर इलाज के लिए एडमिट कराया.
पोड़ैयाहाट (गोड्डा ): झारखंड के गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के चतरा गांव में त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में दो शिक्षकों की हत्या कर दी गयी है. इसमें हमलावर शिक्षक की हालत गंभीर है. स्कूल में कार्यरत शिक्षक ने अपने साथी शिक्षक व शिक्षिका को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना में हमलावर शिक्षक स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. मृतकों में शिक्षक आदर्श सिंह (40 वर्ष) एवं सुजाता कुमारी (38 वर्ष) शामिल हैं. हमलावर की पहचान उसी स्कूल के शिक्षक रविरंजन के रूप में की गयी है. घटना को लेकर जिले में सनसनी फैल गयी है. पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी ताराचंद ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल पहुंचा. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत होता है. पुलिस ने देसी कट्टा सहित खोखा बरामद किया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. मृतक आदर्श सिंह उत्तर प्रदेश के चंदौली गांव के रहने वाले थे. मृतका सुजाता कुमारी डांडे की रहने वाली थी. सुजाता व आदर्श सिंह पोड़ैयाहाट में भाड़े के मकान में रहते थे. दोनों का एक साथ स्कूल आना-जाना होता था. आसपास के लोगों की मानें तो प्रेम प्रसंग को लेकर तीनों के बीच विवाद बढ़ गया था. विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय भगत के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि विद्यालय में इस तरह की घटना हुई है. पहले उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं थी.
लाइब्रेरी कक्ष में चली ताबड़तोड़ गोली
बताया जा रहा है कि पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के अपग्रेड हाईस्कूल चतरा में मंगलवार को 11 बजे लाइब्रेरी कक्ष में ताबड़तोड़ गोली चलने की आवाज से भगदड़ मच गयी. स्कूल के बच्चे व आसपास के ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस स्कूल पहुंचकर बंद लाइब्रेरी का दरवाजा खोलवाया. स्कूल कक्ष में दो शव व पास ही खून से लथपथ शिक्षक को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया गया.
हमलावर शिक्षक भागलपुर रेफर
मृतकों में शिक्षक आदर्श सिंह (40 वर्ष) एवं सुजाता कुमारी (38 वर्ष) शामिल हैं. हमलावर की पहचान उसी स्कूल के शिक्षक रविरंजन के रूप में की गयी है. रविरंजन के सिर पर गोली लगने से उसकी हालत गंभीर है. सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया है. स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. सूचना मिलने पर एसडीपीओ जेपीएन चौधरी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने लाइब्रेरी कक्ष से तीन देसी कट्टे के साथ तीन खोखा भी बरामद किया है.
क्या है घटनाक्रम
बताया जा रहा है कि मंगलवार करीब 11 बजे स्कूल की लाइब्रेरी से अचानक पांच धमाके की आवाज सुनाई दी. स्कूल के बच्चे एवं आसपास के ग्रामीण जुट गये. लाइब्रेरी का कक्ष बंद पाया. पुलिस को सूचना दिये जाने पर मौके पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दरवाजा खोला गया. स्कूल के शिक्षक आदर्श सिंह का शव कुर्सी पर एवं सुजाता कुमारी का खून से सना शव फर्श पर पड़ा था. पास ही हमलावर शिक्षक रविरंजन खून से लथपथ घायल अवस्था में अचेत पड़ा था.
प्रेम प्रसंग में गोलीबारी
पुलिस के अनुसार प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला है. हमलावर पोड़ैयाहाट के बांझी रोड का रहने वाला स्कूल का शिक्षक रविरंजन है. उसने पहले साथी शिक्षक आदर्श सिंह पर देसी कट्टे से दो राउंड फायरिंग की, जिससे उनकी मौत हो गयी. उसके बाद सुजाता कुमारी पर दो राउंड गोली चलायी, जिससे शिक्षिका की भी मौत हो गयी. दोनों पर गोली चलाने के बाद उसने खुद पर भी दो गोली चलायी, जिसमें एक गोली मिसफायर हो गयी. एक गोली उसने सिर पर चलाकर आत्महत्या की कोशिश की. गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से भागलपुर रेफर किया गया है.