सरायकेला: झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले की ईचागढ़ पुलिस ने बीती रात नशे के विरुद्ध अभियान चलाने के दौरान एक ट्रेलर से 810 किलो गांजा बरामद किया है. इसके साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार लोगों में वाहिद खान (शेरगढ़ थाना अंतर्गत गौटिया गांव उत्तरप्रदेश) व दूसरा करण कुमार गुप्ता (धनबाद, झरिया के कतरास मोड़) निवासी है. ये जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. सरायकेला खरसावां के एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है कि गांजा कहां से लाया जा रहा था और कहां ले जाया जा रहा था. इस पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है. एसपी ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा. प्रेस कांफ्रेंस में थाना प्रभारी गौरव कुमा मिश्रा सहित अन्य शामिल थे.
https://www.youtube.com/@PrabhatKhabartv/videos
सूचना मिलने पर चलाया गया अभियान
सरायकेला खरसावां के एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वाहन में गांजा का परिवहन किया जा रहा है. सूचना मिलने पर जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान जब्त वाहन के आगे-आगे एक व्यक्ति सफेद रंग की स्कॉर्पियो में था, जो अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा.
तलाशी अभियान में पुलिस ने दो को दबोचा
सरायकेला खरसावां के एसपी डॉ विमल कुमार ने पत्रकारों को बताया कि एसडीपीओ संजय कुमार के नेतृत्व में वाहनों की जांच की जा रही थी. इस दौरान चौका से रांची की ओर जा रही एक ट्रेलर (यूपी 25 सीटी/ 3786) की तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में ट्रेलर से उतरकर दो व्यक्ति भागने लगे. पुलिस द्वारा उन्हें दौड़ा कर पकड़ लिया गया.
Also Read: Jharkhand Weather Update: झारखंड में दुर्गा पूजा से पहले विदा हो गया मानसून, 26 फीसदी कम हुई बारिश
27 प्लास्टिक की बोरी में 810 किलो गांजा बरामद
सरायकेला खरसावां के एसपी डॉ विमल कुमार ने जानकारी दी कि ट्रेलर में कुल 27 प्लास्टिक की बोरी में 810 किलो गांजा भरा हुआ था. गांजा के संबंध में पूछताछ किए जाने पर आरोपियों ने किसी प्रकार का संतोषजनक जवाब नहीं दिया.
Also Read: महिषासुर की पूजा करती है झारखंड की असुर जनजाति, मिट्टी का पिंड बनाकर की जाती है आराधना
जांच में जुटी पुलिस
सरायकेला खरसावां के एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. गांजा कहां से लाया जा रहा था और कहां ले जाया जा रहा था, इसकी तहकीकात की जा रही है. एसपी ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा. प्रेस कांफ्रेंस में थाना प्रभारी गौरव कुमा मिश्रा सहित अन्य शामिल थे.