पश्चिम बर्दवान जिले में कुछ स्थानीय लोगों ने इलाके में जमकर तोड़फोड़ की और बिजली विभाग के 3 कर्मचारियों को पीटा, इससे वे गंभीर रूप से चोटिल हो गये. इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. मामला सोमवार की रात कांकसा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर स्थित विधुत विभाग के सब स्टेशन की है. जानकारी के मुताबिक बिजली की लचर स्थिति को कुछ लोग भड़क गये और इलाके में तोड़फोड़ कर दी.
बताया जाता है कि कांकसा थाना इलाके में सोमवार की रात बिजली काट दी गयी थी, इससे आस-पास के कुछ स्थानीय आक्रोशित हो गये थे. इसके बाद वे गुस्से में आकर सब स्टेशन में घुस गये और तोड़ फोड़ करनी शुरू कर दी. जब उन्हें विभाग के कर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उनके साथ मारपीट की. इस घटना में सभी 3 लोग घायल हो गये हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस इलाके में पहुंची घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस ने इस घटना के संबंध में है कि हमलाकारियों की तलाश जारी है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इधर घायलों से जब इस बारे में पूछताछ किया गया तो उन्होंने कहा कि हमला क्यों किया गया इस बात की जानकारी हमें नहीं है. लेकिन आस-पास के लोग बताते हैं कि बीते कुछ समय से ग्रामीणों को ठीक तरह से बिजली सर्विस नहीं मिल पा रही थी. इससे कुछ लोग बेहद आक्रोशित हो थे. इसके बाद आक्रोशितों में से कुछ लोगों ने एक दल बनाया और जमकर तोड़ की.
सब स्टेशन कार्यालय विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने विभाग के मुख्य शीशे के दरवाजे, टेबल कुर्सी, अलमारी को क्षतिग्रस्त कर दिया है. इसके अलावा कई कर्मचारियों की बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. उन्होंने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों पर शिकायत दर्ज करा ली गयी है.