धनबाद. धनबाद जिले में पुलिस का अजब खेल है. पिता के खिलाफ वारंट जारी हुआ और पुलिस ने पुत्र को थाना बुला लिया. पुत्र के आने के बाद पहले तो उससे पिता की जानकारी ली गयी, लेकिन पुत्र ने जानकारी नहीं दी तो उसे ही तीन दिनों तक थाने में बैठाकर रखा और सोमवार की दोपहर छोड़ा गया. इसके बाद कई तरह की चर्चा होने लगी. कुछ लोगों ने बताया कि छोड़ने के एवज में भी खेल हो गया है.
आरोपी के खिलाफ वारंट जारी किया गया
धनबाद के एक बड़े और चर्चित व्यवसायी ने वर्ष 2012 में झरिया के एक बड़े कारोबारी के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में आरोपी के खिलाफ वारंट जारी किया गया.
पिता की जगह पुत्र को थाने में रखा
आरोपी के खिलाफ वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह पकड़ से बाहर था. पुलिस पर दबाव था. इसलिए आरोपी के पुत्र को पुलिस ने उठा लिया और इसी मामले में उसे थाने में रखा. इससे इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.