श्री बंशीधर नगर: गढ़वा जिले के नगर उंटारी थाना क्षेत्र में पिछले रविवार को सोनवर्षा ग्राम निवासी मुस्लिम अंसारी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी ने नगर उंटारी थाना में प्रेस वार्ता कर बताया कि हत्या में प्रयोग की गयी कुल्हाड़ी सहित हत्या में शामिल दोनों मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
बीवी और दामाद में था अवैध संबंध
एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी ने कहा कि मुस्लिम अंसारी की पत्नी जुलेखा बीबी तथा उसके दामाद के बीच बेटी की शादी से पहले से ही अवैध संबंध था. उसके बाद जुलेखा बीबी ने अपनी बेटी की शादी उससे करके प्रेमी से मिलने के सारे रास्ते साफ कर लिए. इसकी जानकारी मृतक को हो गयी थी. घटना की रात में मृतक मुस्लिम अंसारी ने नगर उंटारी रेलवे स्टेशन पर बेटे और दामाद को ऑटो से घर भेज दिया था, लेकिन उसका दामाद नज़ीर अंसारी पुरैनी में ही उतर गया. जिस ऑटो से मृतक का पुत्र आदम अली घर पहुंचा, उसी ऑटो से उसकी पत्नी जुलेखा बीबी व दामाद नाजिर अंसारी ने सब्जी बाजार से मृतक मुस्लिम अंसारी को अपने साथ ले लिया तथा घर लाकर कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी.
Also Read: Indian Railways News: 1 अप्रैल से तय समय से खुलेगी गोड्डा-दुमका पैसेंजर व हंसडीहा-भागलपुर ट्रेन
अवैध संबंध की राह में था रोड़ा
इधर, हत्या के बाद से ही पूरी रात सब मिल कर मुस्लिम अंसारी को खोजने का नाटक करते रहे. एसडीपीओ ने बताया कि हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए उच्चाधिकारी के निर्देश पर टीम गठित की गयी. जांच में पाया गया कि मृतक की पत्नी जुलेखा बीबी तथा दामाद नाजिर अंसारी ने अवैध संबंधों के चलते मुस्लिम अंसारी की हत्या कर दी. पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली है. छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक कृष्ण कुमार, थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह, पुअनि राहुल कुमार, पुअनि जितेंद्र भगत, पुअनि कुमार विक्रम सिंह, पुअनि कुणाल किशोर, सअनि श्रीकांत पांडेय, मारर्गेट हेंब्रम तथा पुलिस शस्त्र बल शामिल थे.