झरिया (धनबाद), उमेश सिंह. धनबाद के झरिया थाना क्षेत्र में खूनी संघर्ष की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. बाउरी पट्टी निवासी निरंजन ताती की मौत मामले में पुलिसिया कार्रवाई अभी पूरी भी नहीं हुई कि गुरुवार की रात करीब 12 बजे सकीना खातून (60 वर्ष) को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. इस हादसे में सकीना खातून के बायें कंधे में गोली लगी है. उसका इलाज चल रहा है. पीड़िता के पुत्र की मानें, तो उनके परिवार का किसी से कोई विवाद भी नहीं है. किसने गोली चलायी, इसकी जानकारी नहीं है. आज शुक्रवार को वे झरिया थाने में लिखित शिकायत करेंगे.
डॉक्टरों ने किया रेफर
गोली लगने के बाद सकीना खातून बदहवास होकर घर पहुंची और अपने पुत्र नईम अंसारी को पूरी घटना की जानकारी दी. आनन-फानन में नईम ने अपनी मां को झरिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की जानकारी नईम द्वारा झरिया पुलिस को दी गयी, जहां के चिकित्सकों ने उसे एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया. इसके बाद झरिया पुलिस के सहयोग से धनबाद अस्पताल पहुंचाया गया.
बाइक सवार लोगों ने मारी गोली
घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रत्येक दिन की तरह गुरुवार की रात को भी स्व नसीम अंसारी की पत्नी सकीना खातून अपने घर से दो सौ कदम की दूरी पर सार्वजनिक नल पर पानी खुला है या नहीं, देखने के लिए गयी थी. पानी नहीं खुलने पर वह घर लौट रही थी. उसी दरम्यान बाइक पर सवार दो लोग गोली मारकर भाग खड़े हुए.
Also Read: Tata Steel : जमशेदपुर की तार कंपनी के नये प्रबंध निदेशक अभिजीत अविनाश नैनोटी ने संभाला कार्यभार
आज झरिया थाने में करेंगे लिखित शिकायत
पीड़िता सकीना खातून के पुत्र का कहना है कि वे लोग छह भाई हैं. सभी मजदूरी करते हैं. किसी से कोई भी विवाद नहीं हुआ है. बाइक सवार कौन लोग थे. उसे पता नहीं है. अभी पुलिस से शिकायत नहीं की है. आज शुक्रवार को झरिया थाने में लिखित शिकायत करेंगे.