रामगढ़ में पुलिस को चकमा देकर अपराधी फरार, मामला दर्ज
रामगढ़ जिला अंतर्गत वेस्ट बोकारो ओपी से एक अपराधी फरार हो गया है. अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर कई जगहों पर छापामारी किया गया. लेकिन अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
रामगढ़ जिला अंतर्गत वेस्ट बोकारो ओपी के साक्षर आरक्षी पद पर नियुक्त पुरूषोत्तम कुमार ने वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी को एक आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि 10 दिसंबर को मांडू (वेस्ट बोकारो) थाना कांड संख्या 218/ 022 के अभियुक्त कौशल अंसारी पिता मो. सेराज अंसारी को बैंकर, चैनपुर से असनि सुमित कुमार सिंह द्वारा एवं सशस्त्र बल द्वारा बल के साथ गिरफ्तार कर ओपी लाया गया था. जिसे थाना हाजद के नियमों का पालन करते हुये साफ सुथरा हाजद में बंद कर रखा गया था.
Also Read: चतरा में नक्सलियों का तांडव : सड़क निर्माण में लगी दो JCB मशीन को किया आग के हवाले
अहले सुबह थाना पहरा डयूटी के दौरान हाजद में बंद अभियुक्त कौशल अंसारी के द्वारा मुझसे शौच जाने का आग्रह किया गया. जिसके बाद हाजद से निकाल कर अभियुक्त को शौच करने हेतू थाना सकरिस्ता कक्ष के शौचालय में ले गया. इस बीच मैं सिरिस्ता आदि का कार्य करने लगा. 25 मिनट तक अभियुक्त शौचालय से नहीं निकला तो, कई बार आवाज लगाई. इसके बावजूद अभियुक्त को कई अवाज नहीं आया. इस दौरान थाना के पद स्थापित अन्य पुलिस कर्मी शौचालय के दिवार पर चढ़कर शौचालय के अंदर झांका, देखा कि अभियुक्त शौचालय के खिड़की के रड को टेढा कर शौचालय के निकल कर फरार हो गया.
Also Read: झारखंड में निर्बाध बिजली आपूर्ति अब भी दूर, 10% भी नहीं हुआ अंडरग्राउंड केबलिंग का काम
अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर कई जगहों पर छापामारी किया गया. लेकिन अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. उक्त पर उचित कार्रवाई किया जाये. गौरतलब हो कि अपराधी ने ओपी पुलिस को बडी. चुनौती दी है. यह खबर क्षेत्र के लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. वही दूसरी ओपी पुलिस की ढीली रवैया एक मजाक बन कर रह गया है. अपराधी पुलिस के गिरफत के बाहर है. ऐसे में बडी. घटना की संकेत भी हो सकती है.
केदला से वकील चौहान की रिपोर्ट