23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपा प्रत्याशियों का आपराधिक रिकॉर्ड सार्वजनिक, अलीगढ़ के कोल, शहर, अतरौली प्रत्याशियों पर दर्ज है ये केस

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. अब भाजपा के बाद सपा ने अपने 21 प्रत्याशियों के आपराधिक रिकॉर्ड को सार्वजनिक कर दिया है. इसमें अलीगढ़ के कोल, शहर, अतरौली के प्रत्याशियों पर कई केस दर्ज है.

Aligarh News: चुनाव आयोग की आचार संहिता के अनुपालन में यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भाजपा के बाद सपा ने अपने 21 प्रत्याशियों के आपराधिक रिकॉर्ड को सार्वजनिक कर दिया है. अभी अलीगढ़ की कोल से शाज इस्हाक, शहर से जफर आलम, अतरौली से वीरेश यादव के आपराधिक रिकॉर्ड सार्वजनिक किए गए हैं.

कोल, शहर, अतरौली से सपा प्रत्याशियों के ये हैं आपराधिक रिकॉर्ड

सपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपने 21 प्रत्याशियों के आपराधिक रिकॉर्ड को सार्वजनिक किया हैं. अलीगढ़ की कोल विधानसभा से सपा प्रत्याशी शाज इस्हाक पर 3 मामले सीजेएम कोर्ट अलीगढ़ में 147, 153 ए, 341, 188 आईपीसी, पेनडेमिक के अंतर्गत चल रहे हैं. अलीगढ़ शहर से सपा प्रत्याशी जफर आलम पर सीजेएम कोर्ट में मजिस्टेरियल ट्राइल चल रहा है. अतरौली से सपा प्रत्याशी वीरेश यादव पर एमपी एमएलए कोर्ट में 3 मामले चल रहे हैं.

कोल, शहर, अतरौली सपा के प्रत्याशी यहां से रह चुके हैं विधायक

कोल से सपा प्रत्याशी शाज इस्हाक सपा में महानगर अध्यक्ष रहे. युवा विंग में प्रदेश सचिव रहे. कोरोना काल में जन सेवा भी करते नजर आए. शहर से सपा प्रत्याशी जफर आलम शहर से विधायक रह चुके हैं और एक उद्योगपति हैं. अतरौली से सपा प्रत्याशी वीरेश यादव पूर्व में अतरौली से विधायक रहे हैं.

आपको बता दें कि भाजपा ने अपनी आधिकारिक यूपी की वेबसाइट और ट्विटर हैंडल पर अपने 25 प्रत्याशियों के आपराधिक रिकॉर्ड को सार्वजनिक किया है. भाजपा चुनाव आयोग सम्पर्क विभाग प्रदेश संयोजक अखिलेश कुमार अवस्थी ने पत्र जारी करते हुए जानकारी दी है कि अलीगढ़ की कोल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अनिल पाराशर पर एक मामला सीजेएम कोर्ट अलीगढ़ में 147, 153 ए, 188 आईपीसी के अंतर्गत चल रहा है. जो भीड़ में शामिल होकर हिंसा करने, विभिन्न धार्मिक, नस्लीय, भाषीय या क्षेत्रीय समूहों या जातियों या समुदायों के बीच सद्भाव के ‌खिलाफ है, और जिनसे सार्वजनिक शांति भंग होती हो या भंग होने की संभावना पैदा होती हो आदि की धारा हैं.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें