11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Meerut News : दरोगा को गोली मारने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया, दूसरा साथी गिरफ्तार

मेरठ में चौकी इंचार्ज मुन्नेश सिंह को गोली मारने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. पुलिस शाम को बदमाश विनय को लेकर दायमपुर के जंगल में पिस्टल बरामद करने गई थी. इस दौरान उसने झाड़ी में छिपाई गई पिस्टल उठाकर अचानक से पुलिस पर गोलियां चला दीं. लेकिन जवाबी गोलीबारी में मारा गया.

मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में 11 दिन पहले यानी 23 जनवरी की रात चौकी इंचार्ज मुन्नेश सिंह कसाना को गोली मारने वाले बदमाश से शनिवार की दोपहर में पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गया. पिस्टल बरामदगी के दौरान चौकी इंचार्ज को गोली मारने वाले बदमाश विनय वर्मा ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में बदमाश विनय वर्मा को 2 गोली लगी, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरे साथी माधवपुरम निवासी नरेश सागर को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीसरे फरार बदमाश सैनिक विहार निवासी अनुज की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि 23 जनवरी की रात कंकरखेड़ा में विवाह मंडप के बाहर से सेंट्रों कार लूटकर भाग रहे बदमाशों का पुलिस से सामना हो गया था. एक बदमाश के पकड़े जाने पर उसके साथियों ने कंकरखेड़ा की हाईवे चौकी इंचार्ज मुन्नेश सिंह के सीने में गोली मार दी थी. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी. घटना को अंजाम देने में कंकरखेड़ा के जस्सू मोहल्ला निवासी विनय वर्मा, माधवपुरम सेक्टर तीन निवासी निवासी नरेश सागर और सैनिक विहार निवासी अनुज का नाम सामने आया. बदमाश विनय और नरेश दोनों शनिवार को बस से आगरा भागने की फिराक में थे. लेकिन मुखबिर की सूचना पर कंकरखेड़ा के खिर्वा से पु़लिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर को तोड़कर औरंगजेब ने बनवाई थी मस्जिद, आगरा ASI ने RTI के जवाब में दी यह जानकारी
हथियार बरामद कराने के दौरान बदमाश ने कर दी फायरिंग

वहीं पुलिस शाम को विनय को लेकर दायमपुर के जंगल में पिस्टल बरामद करने गई थी. विनय वर्मा ने झाड़ी में छिपाई गई पिस्टल उठाकर अचानक से पुलिस पर चार गोलियां चला दीं. एक गोली सिपाही सुमित के कंधे को छूती हुई निकल गई. पुलिस द्वारा की गई जवाबी गोलीबारी में दो गालियां विनय वर्मा को लगी. पुलिस ने उसे पहले अस्पताल फिर हायर सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पुलिस बदमाश विनय को लेकर जंगल में पिस्टल बरामद करने गई थी. उसने झाड़ियों में छिपाई पिस्टल से फायरिंग कर दी. जवाबी गोलीबारी में बदमाश मारा गया. दूसरे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार तीसरे बदमाश को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह है पूरा मामला

दरअसल, कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित एचआर मंडप के बाहर 23 जनवरी की रात 3 बदमाशों ने मिलकर एक सेंट्रो गाड़ी को लूट लिया. सेंट्रों के ड्राइवर सोनू को असलहा के बल पर बदमाशों ने कार से उतारा और कार चोरी कर भागने लगे. कार में जीपीएस लगा था. सोनू ने तुरंत चौकी पुलिस को इसकी जानकारी दी. जानकारी पर चौकी इंचार्ज मुन्नेश सिंह ने कार में लगे जीपीएस के आधार पर उसे ट्रैक कराया. कार की लोकेशन मेरठ शहर में ही मिली. चौकी इंचार्ज टीम के साथ फौरन बदमाशों को पकड़ने चल पड़े. बदमाशों ने लिसाड़ी गेट में कार की दिल्ली की नंबर प्लेट उतारकर मेरठ नंबर की फर्जी नंबर प्लेट लगा दी. कार को लेकर घूमते रहे. लेकिन पुलिस ने बदमाशों को पकड़ लिया. एक बदमाश पुलिस की पकड़ में आ गया. उसे छुड़ाने के लिए अन्य दोनों बदमाश मारपीट करने लगे और पुलिस पर गोली चला दी. गोली चौकी इंचार्ज मुन्नेश कुमार सिंह को सीने में लगी आरपार हो गई. बदमाश भाग गए लेकिन गाड़ी छोड़ गए. चौकी इंचार्ज का पहले मेरठ फिर मैक्स में इलाज चला ऑपरेशन हुआ अब वो ठीक हैं. पुलिस ने सीसीटीवी से घटना में तीन बदमाश विनय, अनुज और नरेश सागर पहचाने गए, उनकी तलाश के लिए 3 टीमें लगी थी. शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि विनय और नरेश सागर बस से आगरा भाग रहे हैं. दोनों सेंट्रो कार चोरी प्रकरण मे वांछित हैं. सूचना पर पुलिस कंकरखेड़ा पहुंची और दोनों बदमाशों को पकड़कर कंकरखेड़ा थाना ले आई. जहां इनसे पूछताछ की गई. पूछताछ में दोनों ने चौकी इंचार्ज को गोली मारने की बात कुबूली. बताया कि उन्होंने गोली 32 बोर की सेमीऑटो पिस्टल से मारी थी.

Also Read: बदायूं में महिला जज का फंदे से लटकता मिला शव, सरकारी आवास में रहती थीं
दोनों बदमाश पर था 25-25 हजार रुपए का इनाम

गोली मारने के बाद पिस्टल वहीं कंकरखेड़ा के जंगेठी क्षेत्र में खेतों में छिपा दी है. पुलिस बदमाशों की निशानदेही पर पिस्टल बरामद कराने के लिए जंगेठी में ले गई. जहां बदमाश ने पुलिस को गन्ने के खेत में पिस्टल दबी होना बताया. पुलिस बदमाश को लेकर गन्ने के खेत में गई. बदमाश विनय ने वो पिस्टल दिखाई. अचानक विनय ने पिस्टल उठाई और भागने लगा. पुलिस उसके पीछे भागी तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया. फायरिंग में गोली सिपाही सुमित चपराणा की बांह में लग गई. जिससे सिपाही मौके पर ही गिर पड़ा, घायल हो गया. पुलिस ने मौके पर एसओजी, क्राइम, सर्विलांस टीम को भी बुला लिया. पुलिस की तरफ से हुए फायरिंग में बदमाश विनय को एक गोली सीने और दूसरी सिर में लग गई. गोली लगते ही बदमाश ढेर हो गया. हालांकि पुलिस उसे इलाज के लिए कैलाशी अस्पताल मेरठ ले गई. जहां से उसे मेडिकल रेफर किया गया. मेडिकल में डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया.बता दें कि विनय के दूसरे साथी नरेश से पुलिस पूछताछ कर रही है. तीसरे बदमाश अनुज की तलाश के लिए दबिश दे रही है. घायल सिपाही सुमित को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मृतक विनय और अनुज पर 25-25 हजार रुपए का इनाम था. मृतक विनय पर 6 मुकदमे दर्ज हैं. इसमें हत्या, लूट, गैंगस्टर एक्ट और चोरी के अपराध शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें