अपराधियों ने RJD नेता पर की अंधाधुंध फायरिंग, गोली लगने से मौके पर हुई भांजे की मौत
सुपौल : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर लगाये गये लॉकडाउन के बीच जिले में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र की बनैली पट्टी पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष सह आरजेडी नेता गणेश यादव को घात लगाकर बैठे अपराधियों ने गुरुवार की देर रात घर लौटने के दौरान गोली मार कर घायल कर दिया. अपराधियों ने कई राउंड गोलियां चलायीं. अपराधियों द्वारा की गयी गोलीबारी में आरजेडी नेता गणेश यादव को तीन गोलियां लगी हैं. वह गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. जबकि, गोली लगने से उनके भांजे प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गयी.
सुपौल : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर लगाये गये लॉकडाउन के बीच जिले में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र की बनैली पट्टी पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष सह आरजेडी नेता गणेश यादव को घात लगाकर बैठे अपराधियों ने गुरुवार की देर रात घर लौटने के दौरान गोली मार कर घायल कर दिया. अपराधियों ने कई राउंड गोलियां चलायीं. अपराधियों द्वारा की गयी गोलीबारी में आरजेडी नेता गणेश यादव को तीन गोलियां लगी हैं. वह गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. जबकि, गोली लगने से उनके भांजे प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गयी.
Also Read: गंगा में नाव डूबने से लापता हुए सात लोगों में एक का शव बरामद, छह लापता लोगों की खोज जारी
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग गंभीर रूप से घायल गणेश यादव को बीरपुर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. गोलीबारी में आरजेडी नेता के घायल होने और भांजे की मौत की सूचना मिलने पर बीरपुर अस्पताल में इलाके के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
Also Read: दलसिंहसराय में भूमि विवाद में एसिड अटैक, 6 महिलाओं समेत 12 लोग झुलसे, चार गिरफ्तार
बीरपुर एएसपी और बीरपुर थाने की पुलिस दलबल के साथ भीड़ को समझा कर आरजेडी नेता के भांजे प्रदीप के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. परिजन का आरोप है कि चुनावी रंजिश के कारण हत्या करायी गयी है. हालांकि, पुलिस प्रथम दृष्टया इसे व्यक्तिगत रंजिश की घटना बता रही है.
घटना के संबंध में बीरपुर के एएसपी रामानंद कौशल ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व पैक्स अध्यक्ष गणेश यादव गुरुवार की देर रात अपने गोदाम से घर जा रहे थे. इसी दौरान घात लगा कर बैठे अपराधियों ने गोलीबारी कर दी. वारदात में एक व्यक्ति प्रदीप की मौत हो गयी. व्यक्तिगत रंजिश की बात प्रथम दृष्टया सामने आ रही है. घटना की छानबीन के बाद मामले का खुलासा हो पायेगा.
Also Read: बिहार विधान परिषद के उपसभापति सहित 17 सदस्यों का कार्यकाल पूरा, मई माह में ही रिक्त हो जायेंगी कुल 29 सीटें
Also Read: Coronavirus: बिहार में तीन बच्चों और महिला समेत 13 नये मामले सामने आये, कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर हुई 563