सारण में तीन अपराधियों ने मुखिया पति पर की फायरिंग, ग्रामीणों ने एक को पीट कर मार डाला

गोलीबारी की घटना के बाद दोनों पक्षों के लोग मांझी थाना परिसर में जमा हो गये. पुलिस ने घटना स्थल के एक खोखा बरामद किया हैं. सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ मुनेश्वर प्रसाद सिंह मांझी पहुंचे और मामले की जांच की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2023 9:45 PM

सारण. मांझी की मुबारकपुर पंचायत की मुखिया आरती देवी के पति विजय यादव पर गुरुवार की शाम तीन अपराधियों ने फायरिंग की, जिसके बाद ग्रामीणों ने तीनों युवकों को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. इसमें एक युवक की मौत हो गयी. मृतक मुबारकपुर गांव निवासी जय प्रकाश सिंह का पुत्र अमितेष कुमार सिंह था, जबकि राहुल कुमार सिंह तथा आलोक कुमार सिंह को चिंताजनक स्थिति में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

तीन अपराधियों ने की फायरिंग

घटना के संबंध में मुखिया पति विजय यादव ने बताया कि एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उनपर फायरिंग की, जिसमें वे बच गये. उधर, गोली की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने हमलावरों की पिटाई कर दी. उन्होंने बताया कि लगभग डेढ़ साल पहले उनके पिता मथुरा यादव की हत्या कर दी गयी थी.

घायल युवकों का आरोप, नहीं की फायरिंग, बेवजह बांध कर पीटा

मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाये गये युवकों ने बताया कि वे लोग खेत का पटवन कर करने गये थे. इसी दौरान मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव के मुर्गा फार्म पर मुर्गा खरीदने गये. इसके बाद विजय यादव ने उन्हें एक कमरे में बंद कर पिटवाया. घायलों ने बताया कि मुर्गा फार्म में बिना पूछे घुसने से विजय यादव नाराज था. घायलों ने बताया कि फायरिंग उन लोगों ने नहीं बल्कि विजय यादव ने किया है.

Also Read: बेगूसराय में दिनदहाड़े मुखिया की हत्या, गुस्साये लोग सड़क पर उतरे, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस मामले की कर रही जांच

घटना के बाद पहुंची मांझी थाना तथा रसूलपुर पुलिस ने घायलों को ले जाने का प्रयास भी किया. इस दौरान मौके पर मौजूद मुबारकपुर के दो अन्य युवकों की भी पिटाई की गयी. घटना के बाद दोनों पक्षों के लोग मांझी थाना परिसर में जमा हो गये. पुलिस ने घटना स्थल के एक खोखा बरामद किया हैं. सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ मुनेश्वर प्रसाद सिंह मांझी पहुंचे और मामले की जांच की. उन्होंने मुखिया के पति विजय यादव से भी पूछताछ की.

Next Article

Exit mobile version