Bihar Crime : सिवान में अपराधियों ने मुखिया पति की गोली मार की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

रुकुंदीपुर पंचायत की मुखिया बबिता देवी के पति प्रदीप तिवारी महाराजगंज से अपने बाईक से घर जा रहे थे तभी दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने गोली मार कर उनकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2022 9:18 PM

सिवान जिले के महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय में बेखौफ अपराधियों ने सोमवार की शाम में जगदीशपुर गांव के समीप मुखिया पति की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम दे कर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे डाली है. मृत मुखिया पति प्रदीप तिवारी दारौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर पंचायत के धनौता निवासी कमल देव तिवारी के पुत्र थे. घायल मुखिया पति को ग्रामीणों में जख्मी हालत में महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने जख्मी मुखिया पति को मृत घोषित कर दिया.

मौके से भाग निकले अपराधी

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रुकुंदीपुर पंचायत की मुखिया बबिता देवी के पति प्रदीप तिवारी महाराजगंज से अपने बाईक से घर जा रहे थे तभी दो बाइक पर सवार चार की संख्या में अपराधियों ने जगदीशपुर गांव के समीप उनके बाईक को ओवर टेक कर घेर लिया और गोलियों से छलनी कर दिया. गोली लगते ही मुखिया पति सड़क पर गिर गए. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए रुकुंदीपुर की ओर भाग निकले. इस घटना के बाद इलाके में डर का माहौल बन गया है.

Also Read: किशनगंज में कबाड़ की आड़ में चल रहा था नशे का कारोबार, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

परिजनों में कोहराम

गोली चलने की आवाज सुनते ही ग्रामीण घटना स्थल को ओर दौड़ पड़े. ग्रामीण जख्मी मुखिया पति को आनन-फानन में महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने मुखिया पति को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.

पुलिस कर रही मामले की छानबीन

घटना की सूचना मिलते ही महाराजगंज के एसडीपीओ पोलसत कुमार एवं महाराजगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है. एसडीपीओ ने कहा कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा.

Next Article

Exit mobile version