आगरा में फॉरेन एक्सचेंजर को अपराधियों ने मारी गोली, 17 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा लूट ले गए बदमाश

आगरा में मनी एक्सचेंज शॉप के बाहर एक्सचेंजर को गोली मारकर बदमाशों ने 17 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा लूट कर ले गए. सूचना पर पहंची पुलिस ने देर रात तक सीसीटीवी की फुटेज खंगालती रही. लेकिन अपराधियों का तक अता-पता नहीं चल सका.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2023 8:44 AM
an image

आगरा. आगरा में मंगलवार की देर रात को फतेहाबाद रोड पर कार सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. मनी एक्सचेंज शॉप के बाहर एक्सचेंजर को गोली मारकर बदमाशों ने 17 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा लूट कर ले गए. सूचना पर पहंची पुलिस ने तलाश शुरू कर दी. लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आए. इसके बाद देर रात तक पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखती रही. वहीं गोली लगने से घायल मनी एक्सचेंजर को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार फतेहाबाद रोड पर हावर्ड पार्क प्लाजा होटल के सामने बंसल नगर में जेआर फॉरेक्स सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से मनीष शर्मा और रचित क्वात्रा का मनी एक्सचेंज का ऑफिस है.

विदेशी मुद्रा से भरा बैग लूटकर हुए फरार

मनीष शर्मा के अनुसार रात करीब 8:00 बजे वह अपना ऑफिस बंद कर घर जा रहे थे. सबसे पहले ऑफिस से रचित बाहर निकल आए. इस समय मनीष ऑफिस के अंदर थे. तभी सफेद रंग की स्विफ्ट कार में चार बदमाश आए. उन्होंने पहले रचित को टक्कर मारने की कोशिश की. लेकिन रचित फुटपाथ पर चढ़ गए. इसके बाद बदमाशों ने कार रोक दी और इसमें से तीन बदमाश बाहर आ गए. जो बदमाश बाहर आए उनके हाथों में हथियार थे और एक बदमाश गाड़ी चालू कर खड़ा था. तीन बदमाशों में से एक बदमाश ने रचित के हाथ में लगा बैंक लूटने का प्रयास किया. लेकिन जब रचित ने बैग नहीं छोड़ा तो दूसरा बदमाश रचित को पकड़ने लगा और इस दौरान दोनों लोगों में खींचातानी होने लगी. इसके बाद तीसरे बदमाश ने अपनी पिस्तौल से रचित के सीने में गोली मार दी. इसके बाद बदमाश बैग लूटकर फरार हो गए.

Also Read: UP Weather: यूपी में जोरदार बारिश के साथ पहुंचेगा मानसून, मौसम विभाग ने जारी किया हीटवेव अलर्ट
घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस

ऑफिस के अंदर मौजूद मनीष ने जब गोली की आवाज सुनी तो वह बाहर की तरफ दौड़ा. उन्होंने रचित को घायल अवस्था में देखा. इसके बाद उसे शहीद नगर स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी गई. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. लेकिन बदमाशों की कोई भी जानकारी नहीं चली. वहीं मनीष ने बताया कि बैग में डॉलर, यूरो, येन, दिरम आदि मुद्रा रखी थी. जिनकी कीमत करीब 16 से 17 लाख रुपए बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद डीसीपी सिटी विकास कुमार भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि मनी एक्सचेंज के कार्यालय के बाहर लूट की घटना हुई है. बदमाशों ने गोली मारकर विदेशी मुद्रा लूट ली है. इस लूट का खुलासा करने के लिए कई टीमों को लगाया गया है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

Exit mobile version