झारखंड के झरिया में अपराधियों ने टायर शोरूम संचालक की गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

धनबाद के झरिया स्थित ऊपर कुल्ही के पास टायर शोरूम मालिक रंजीत साव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक पर आये अपराधियों ने पहले शोरूम मालिक को गोली मारी, फिर भागते हुए महिला सफाईकर्मी को धक्का देकर गिराने से गंभीर रूप से घायल हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2022 8:51 PM
an image

Jharkhand Crime News: धनबाद जिला अंतर्गत झरिया के ऊपर कुल्ही स्थित MRF टायर के शोरूम संचालक रंजीत साव (38 वर्ष) की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, अज्ञात अपराधियों ने दुकान में साफ-सफाई कर रही महिला कमली देवी को धक्का देकर गिरा दिया. जिससे उसका सिर फट गया. घटना के बाद अपराधी फरार हो गये. घटना की सूचना पाकर झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर पंकज झा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गये. छानबीन के दौरान पुलिस को घटना स्थल से तीन खोखा मिला है. इधर, घटना की सूचना पाकर टायर शोरूम के पास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी.

कैसे घटी घटना

बताया गया कि भागा निवासी सह झरिया ऊपर कुल्ही एमआरएफ टायर व्यवसायी रंजीत साव अपनी दुकान में बैठा था. तभी एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधी पहुंचे और दुकान में घुसकर तीन राउंड गोली चला दी. जिससे रंजीत लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. गोली मारने के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर भाग निकले. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये. बड़ा भाई रंजन साव आनन-फानन दुकान पहुंच कर लहुलूहान रंजीत को उठाकर शहीद निर्मल महतो कॉलेज एंड हॉस्पिटल, धनबाद ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Also Read: Jharkhand news: बालिका वधू बनने से बची कोडरमा की नाबालिग, बोली- शादी नहीं अभी पढ़ना चाहती हूं

मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से की पूछताछ

टायर शोरूम में गोलीबारी की घटना की जानकारी मिलते ही धनबाद के ग्रामीण एसपी और बैंक मोड़ थाना के इंस्पेक्टर पीके सिंह झरिया थाना पहुंचे. इस दौरन घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की. वहीं, पुलिस कई बिंदुओं पर लोगों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. इस संबंध में पुलिस अधिकारी फिलहाल कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. लेकिन, उन्होंने कहा कि पुलिस जांच तेज कर दी है. जल्द ही इस मामले का खुलासा करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.

रिपोर्ट : उमेश सिंह, झरिया, धनबाद.

Exit mobile version