Cristiano Ronaldo ने मैनचेस्टर यूनाइटेड और कोच एरिक पर लगाए कई आरोप, कहा- मुझे धोखा दिया गया

क्रिस्टियानो रोनाल्डो और मैनचेस्टर यूनाइटेड के बीच मतभेद अब खुलकर सामने आ गए हैं. रोनाल्डो ने एक टीवी इंटरव्यू में मैनचेस्टर यूनाइटेड और कोच एरिक टेन हैग पर कई आरोप लगाए हैं. रोनाल्डो ने कहा कि क्लब ने उन्हें धोखा दिया गया है.

By Sanjeet Kumar | November 14, 2022 2:20 PM
an image

Cristiano Ronaldo on Manchester United: दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) फीफा वर्ल्ड कप 2022 के शुरू होने से पहले अपने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड पर धोखा देने का आरोप लगाया है. रोनाल्डो ने एक टीवी इंटरव्यू में मैनचेस्टर यूनाइटेड और कोच एरिक टेन हैग की कड़ी आलोचना की है. रोनाल्डो का कहना है कि क्लब ने उन्हें धोखा दिया गया है और मैनजमेंट के कुछ शीर्ष अधिकारी उन्हें बाहर करना चाहते हैं.

मैनचेस्टर क्लब ने मुझे धोखा दिया: रोनाल्डो

रोनाल्डो को इस सीजन में क्लब के कई मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला और ऐसी खबरें आ भी रही थी कि रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड को छोड़ना चाहते हैं. लेकिन उन्हें कोई क्लब नहीं मिला. इस बीच रोनाल्डो से ‘पियर्स मॉर्गन अनसेंसर्ड’ कार्यक्रम में जब पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है यूनाइटेड के कुछ शीर्ष अधिकारी उन्हें बाहर करने की कोशिश कर रहे थे, उन्होंने कहा, ‘हां, केवल कोच ही नहीं बल्कि क्लब के तीन-चार अन्य अधिकारी भी. मैं ऐसा महसूस कर रहा हूं जैसे मुझे धोखा दिया गया.’

कुछ लोग मुझे क्लब से बाहर करना चाहते हैं: रोनाल्डो

रोनाल्डो ने आगे कहा, ‘मैं परवाह नहीं करता. लोगों को सच सुनना चाहिए. हां, मैं ठगा हुआ सा महसूस कर रहा हूं और मुझे लगता है कुछ लोग नहीं चाहते कि मैं यहां रहूं. इस साल ही नहीं बल्कि पिछले साल भी.’ बता दें कि रोनाल्डो इस सीजन में यूनाइटेड की शुरूआती एकादश से अंदर-बाहर होते रहे और पिछले महीने टोटेनहैम के खिलाफ उन्होंने सब्सीट्यूट खिलाड़ी के रूप में उतरने से इंकार कर दिया था. इसके बाद उन्हें चेल्सी के खिलाफ मैच के लिए टीम में नहीं चुना गया था.

एरिक टेन हैग मेरा सम्मान नहीं करता: रोनाल्डो

रोनाल्डो ने मैनेजर एरिक टेन हैग के साथ संबंधों के बारे में कहा, ‘मैं उसका(टेन हैग) सम्मान नहीं करता क्योंकि वह भी मेरा सम्मान नहीं करता है. अगर आप मेरा सम्मान नहीं करते हैं तो फिर मैं भी कभी आपका सम्मान नहीं करूंगा.’ बता दें कि रोनाल्डो 2021 में 12 साल बाद क्लब से जुड़े थे. उन्होंने 2009 में मैनचेस्टर यूनाइटेड का साथ छोड़ा था. इसके बाद वह स्पेन के मशहूर क्लब रियल मैड्रिड गए. वहां से फिर वह इटली के क्लब युवेंटस की ओर से भी खेले.

Exit mobile version