Loading election data...

रोनाल्डो-कोका कोला मामले में इंडियन फैन ने दिया नया ट्विस्ट, सोशल मीडिया पर Video देख हर कोई हुआ लोटपोट

Cristiano Ronaldo Coca Cola Controversy: हाल ही में, एक ट्विटर यूजर ने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें वह रोनाल्डो-कोका कोला के पूरे मामले को एक फनी अंदाज दिखाया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2021 11:36 AM

Cristiano Ronaldo Coca Cola Controversy: क्रिस्टियानो रोनाल्डो के द्वारा हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोका-कोला की दो बोतलें हटाने के बाद से दुनिया भर में ये चर्चा का विषय बन गया है. फुटबॉलर के ऐसा करने के बाद ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत तक कोका-कोला के शेयरों में 4 बिलियन डॉलर तक गिरावट आ गई और इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. तब से, लोग रोनाल्डो के कोका-कोला स्नब पर मीम्स बना रहे हैं, लोग पुराने वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिनमें उन्हें इस ड्रिंक का समर्थन करते हुए दिखाया गया है.

https://twitter.com/AbhishekGureja/status/1405781840359788544

हाल ही में, एक ट्विटर यूजर ने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें वह रोनाल्डो-कोका कोला के पूरे मामले को एक फनी अंदाज दिखाया है. वीडियो में, एक व्यक्ति को अपने टीवी सेट पर रोनाल्डो की प्रेस कॉन्फ्रेंस को देखते हुए देखा जा सकता है, जहां वह दूसरों को ‘पानी पीने’ का सुझाव दे रहे हैं. वीडियो में फैन रोनाल्डो ने कोक की बोतलें देने के लिए कहता है. बता दें कि यूरो कप में पॉल पोग्बा, इटली के मैनुअल लोकाटेली, रूस के कोच स्टानिस्लाव चेरचेसोव और कई अन्य लोगों ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसी तरह की हरकते थीं.

वहीं रोनाल्डो के इस वीडियो पर भारतीय कंपनीया भी अपने ही अंदाज में मजे ले रही है. इसी कड़ी में फेविकोल (Fevicol) के विज्ञापन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के टेबल पर इसके लोकप्रिय एडहेसिव की फोटोशॉप्ड की गई दो बोतलें रखी दिखाई दे रही हैं. कभी न टूटने वाले वादे को लेकर ब्रांड ने कैप्शन में लिखा, “न बोतल हटेगी, न वैल्यूएशन घटेगी.” वहीं, अमूल ने भी इस पूरे एपिसोड को लेकर अपना ऐड कैंपेन पोस्ट किया। इस ऐड में लिखा गया कि नॉट बॉटलिंग वन्स फीलिंग. इस ऐड की पंचलाइन में लिखा गया कि नेवर पुश्ड असाइड.

बता दें कि रोनाल्डो ने मैच के पहले आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कोका कोला की दो बोतलों को हटाकर उनकी जगह एक पानी की बोतल रख दी. रिपोर्ट के अनुसार रोनाल्डो के ऐसा करने से कोका कोला के शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी और कोका कोला कंपनी को 30 हजार करोड़ का नुकसान हुआ था. वहीं यूरोपीय चैंपियनशिप में बोतल हटाने के चलन पर प्रतिक्रिया देते हुए यूएफा ने गुरुवार को 24 टीमों के खिलाड़ियों से कहा कि वे प्रेस कांफ्रेंस मंचों पर रणनीति के तहत रखी गयी प्रायोजक कंपनियों की ड्रिक्स बोतलों को हटाना बंद कर दें.

Next Article

Exit mobile version