आगरा: शहीद स्मारक पर लाइट एंड साउंड शो में नहीं इकट्ठा हुई भीड़, खाली पड़ी रहीं कुर्सियां
आगरा के संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक पर महात्मा गांधी की जयंती पर लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया गया. लाइट एंड साउंड शो का आयोजन आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से किया गया. लेकिन इस दौरान सभी सीट खाली रहीं.
आगरा के संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक पर महात्मा गांधी की जयंती पर लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया गया. लाइट एंड साउंड शो का आयोजन आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से किया गया. रविवार की तरह सोमवार रात 9 बजे संगीत और रोशनी से शहीद स्मारक जगमगाता हुआ दिखाई दिया. हालांकि आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा शहीद स्मारक पर लाइट एंड साउंड शो का ट्रायल किया जा रहा है. इसके सफल होने पर एडीए इस तरह के कार्यक्रम को रोजाना करने की योजना बना रहा है.
आगरा विकास प्राधिकरण ने किया था आयोजन
महात्मा गांधी की 154 वी जयंती पर सोमवार को आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा संजय प्लेस के शहीद स्मारक पर भव्य लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया जा रहा है. लाइट एंड साउंड शो से शहीद स्मारक अब रात को भी जगमगाता हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि पहले दिन यहां दर्शक कम संख्या में पहुंचे थे और वही हालात सोमवार को भी रहे.
Also Read: सिर्फ आगरा ही नहीं भारत में इस जगह भी है ‘ताजमहल’, नहीं हो रहा यकीन तो यहां देखिए
नहीं पहुंचे दर्शक
पार्क में दर्शकों के लिए रखी गई कुर्सियां खाली रही. आगरा के लोगों को अभी इस कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी नहीं है. लेकिन वहीं आगरा विकास प्राधिकरण ने इसे सभी लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की. जिससे कि ज्यादा से ज्यादा दर्शक शहीद स्मारक पर आए और महात्मा गांधी के जीवन चरित्र पर आधारित लाइट एंड साउंड शो का आनंद लें.
आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि गांधी जी को स्वच्छांजली देने के लिए तीन दिन तक स्मारक की दीवारों पर प्रोजेक्शन लाइट से गांधी जी के चित्र इतिहास से जुटी कई घटनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा. इसी कड़ी में रविवार और सोमवार को शो के दौरान लाइट शो के साथ पास में देशभक्ति गीत गूंजते रहे. दर्शकों के लिए आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा शहीद स्मारक पार्क पर बैठने की व्यवस्था भी की गई है. जिससे दर्शक इस लाइट एंड साउंड शो का आनंद ले सके.