22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: आगरा में दशहरा पर मूर्ति विसर्जन-रावण दहन के लिए उमड़ेगी भीड़, शहर में कई जगह यातायात परिवर्तन लागू

आगरा में सेंट जॉन्स चौराहे पर की गई व्यवस्था के अनुसार सुभाष पार्क, पचकुइया, नालबंद से सेंट जॉन्स चौराहे की तरफ भारी वाहन चार पहिया व तीन पहिया वाहन नहीं जाएंगे. सुभाष पार्क चौराहे से वाहनों को पचकुइयां चौराहा होकर एमजी रोड होकर निकाला जाएगा.

Agra News: आगरा में यातायात पुलिस ने दशहरा के चलते शहर में डायवर्जन प्लान लागू किया है. दशहरा पर रामलीला मैदान के साथ सेंट जॉन्स स्थित वैश्य बोर्डिंग हाउस में रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. ऐसे में सैकड़ों लोगों के रावण दहन कार्यक्रम में पहुंचने की संभावना है. साथ ही आगरा में कई जगह अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे और आगरा के हाथी घाट रोड पर यमुना में देवी मां की प्रतिमाओं का विसर्जन करने के लिए जुलूस भी निकलेंगे. जिसके लिए रास्ते से निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े. इसीलिए पुलिस ने यातायात परिवर्तन किया है. दशहरा पर सेंट जोंस चौराहा स्थित वैश्य बोर्डिंग हाउस परिसर में दशहरा मेला एवं रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. झांकी एवं शोभा यात्रा रामचंद्र मंदिर, जटपुरा, लोहामंडी से निकलकर वैश्य बोर्डिंग हाउस पहुंचेगी. जिसको देखते हुए मंगलवार को शाम 4:00 बजे से एमजी रोड पर डायवर्जन रहेगा.

आगरा में सेंट जॉन्स चौराहे पर की गई व्यवस्था के अनुसार सुभाष पार्क, पचकुइया, नालबंद से सेंट जॉन्स चौराहे की तरफ भारी वाहन चार पहिया व तीन पहिया वाहन नहीं जाएंगे. सुभाष पार्क चौराहे से वाहनों को पचकुइयां चौराहा होकर एमजी रोड होकर निकाला जाएगा. लोहा मंडी चौराहा तोता का लाल तिराहा से चार पहिया व तीन पहिया वाहन को सेंट जॉन्स चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. लोहा मंडी रेलवे क्रॉसिंग पुल से सेंट जॉन्स चौराहे की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन चार पहिया व तीन पहिया वाहनों को लोहा मंडी चौराहे एवं तोता का लाल तिराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा. हरी पर्वत चौराहे से वाहन मदिया कटरा तिराहा होते हुए भावना स्टेट होकर जाएंगे. घटिया आजम खा राजा मंडी चौराहे से वाहन सेंट जॉन्स चौराहे की तरफ नहीं जाएंगे.

Also Read: Dussehra 2023: कानपुर में दशहरा पर हुई रावण की पूजा, साल में एक बार खुलते हैं दशानन मंदिर के पट, जानें मान्यता

यातायात अपर पुलिस उपायुक्त अरुण चंद के अनुसार मंगलवार को शहर में भारी वाहनों के प्रवेश के लिए खुलने वाली नो एंट्री रात 11:00 बजे की जगह 2:00 बजे खुलेगी. नो एंट्री का समय बुधवार तड़के 5:00 बजे तक रहेगा. एमजी रोड पर भी डायवर्जन किया गया है. शाम 4:00 बजे से सेंट जॉन्स चौराहे की तरफ वाहन नहीं जा पाएंगे.

उन्होंने बताया कि बाहरी मार्गों पर चलने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन ट्रक, ट्राला, टैंकर, कंटेनर, डीसीएम, ट्रैक्टर आदि सिकंदरा तिराहा, गुरुद्वारा गुरु का ताल आरओबी, आईएसबीटी तिराहा, आरबीएस चौराहा, खनदारी चौराहा, भगवान टॉकीज चौराहा, नेहरू नगर कट, गांधीनगर कट, सुल्तानगंज की पुलिया चौराहा, कमला नगर मार्ग, लंगड़े की चौकी तिराहा, वाटर वर्क्स चौराहा, अंबेडकर पुल, एतमाददौला साइड, तोरा चौकी तिराहा, एकता चौकी तिराहा, रौहता नहर चौराहा, मलपुरा नहर चौराहा, पथौली नहर चौराहा, वायु विहार तिराहा, अमरपुरा चौराहा, बोदला चौराहा, शास्त्रीपुरम चौराहा से शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. यहां से प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

आगरा के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर वाहनों का आवागमन सामान्य रूप से जारी रहेगा. भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे. एंट्री पॉइंट पर बैरियर लगाए जाएंगे. ग्वालियर मार्ग से फिरोजाबाद हाथरस एटा की तरफ जाने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहा, दिगनेर पुलिया इनर रिंग रोड से जाएंगे. ग्वालियर मार्ग से मथुरा की ओर भारी वाहन ग्राम बाद से दक्षिणी बाईपास होकर रैपुरा जाट एनएच 19 से जाएंगे. जयपुर मार्ग से फिरोजाबाद हाथरस, एटा की ओर भारी वाहन पथौली नहर चौराहा, मलपुरा नहर चौराहा, रोहता नहर चौराहा, दिगनेर पुलिया, इनर रिंग रोड से कुबेरपुर कट एनएच 19 होकर निकाल जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें