भुरकुंडा: नलकारी तट पर गंगा आरती में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
आरती में शामिल होने के लिए शाम पांच बजे से ही श्रद्धालु जुटने लगे थे. गंगा आरती से पूर्व पटेल नगर स्थित शीतला मंदिर से राम, सीता व हनुमान की झांकी निकाली गयी.
Ramgarh News: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर भुरकुंडा के नलकारी नदी तट पर श्रीराम गंगा आरती का भव्य आयोजन किया गया. आरती में करीब 30 हजार श्रद्धालु शामिल हुए. इस दौरान वाराणसी से आये पुजारियों की टोली के मंत्रोच्चार से वातावरण गुंजयमान रहा. इस भव्य आरती को देख हर कोई मंत्रमुग्ध था. नलकारी नदी की कल-कल बहती धारा के बीच स्थापित भव्य शिवलिंग व उसके ऊपर लगातार होनेवाले जलाभिषेक का दृश्य अद्भुत था. पूरे आरती के दौरान श्रद्धालु हाथ जोड़कर प्रभु अराधना में लीन रहे. शानदार आतिशबाजी भी हुई.
आरती में शामिल होने के लिए शाम पांच बजे से ही श्रद्धालु जुटने लगे
आरती में शामिल होने के लिए शाम पांच बजे से ही श्रद्धालु जुटने लगे थे. गंगा आरती से पूर्व पटेल नगर स्थित शीतला मंदिर से राम, सीता व हनुमान की झांकी निकाली गयी. सैकड़ों लोगों की भीड़ के बीच गाजे-बाजे के साथ यह झांकी बिरसा चौक, भुरकुंडा बाजार, थाना चौक होते हुए नलकारी तट पहुंची. यहां श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के गगनभेदी नारे लगाये. पूरा क्षेत्र भगवा झंडे से पटा रहा. आयोजन को सफल बनाने में राकेश सिन्हा, विश्वरंजन सिन्हा, दीपक अग्रवाल, सलिल मोहन सिन्हा, अवितेश सिंह सहित प्रेस क्लब ऑफ जर्नलिस्ट का योगदान रहा.
सांसद, विधायक सहित जुटे कई गणमान्य
गंगा आरती में हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, मांडू विधायक जेपी पटेल, सिमरिया विधायक किशुन दास, आजसू नेता रोशनलाल चौधरी, भाजमो की केंद्रीय महासचिव निशि पांडेय, जिप उपाध्यक्ष रीता देवी, प्रमुख कौशल्या देवी, उप प्रमुख बबीता पांडेय, जिप सदस्य राजाराम प्रजापति, मुखिया संघ अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, मुखिया ब्यास पांडेय, मुखिया अजय पासवान, मुखिया उपेंद्र शर्मा, दिलीप दांगी, अनामिका श्रीवास्तव, योगेश दांगी, विक्की सिंह, अमित सिन्हा सॉलिड, राजन सिंह उपस्थित थे.