लोहरदगा में CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट की मौत, लंबे समय से थे बीमार

कमांडेंट राहुल कुमार ने बताया कि राजस्थान के अलवर निवासी मांगे राम मीणा के 56 वर्षीय पुत्र आरके मीणा की सेहत कुछ समय से ठीक नहीं चल रही थी. नवंबर 2022 से ही रांची, दिल्ली सहित कई जगहों से उनका इलाज चल रहा था.

By Sameer Oraon | February 15, 2024 9:50 PM
an image

लोहरदगा : लोहरदगा के नक्सल प्रभावित इलाका केकरांग में तैनात सीआरपीएफ 158 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट आरके मीणा की तबीयत बिगड़ने के बाद मंगलवार देर रात सीआरपीएफ पिकेट केकरांग में मौत हो गयी. वह असिस्टेंट कमांडर थे. देर रात बेचैनी महसूस होने पर साथी जवान उन्हें लेकर लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना से लोहरदगा सीआरपीएफ बटालियन के तमाम अधिकारी और जवानों में शोक की लहर दौड़ गयी.

कमांडेंट राहुल कुमार ने बताया कि राजस्थान के अलवर निवासी मांगे राम मीणा के 56 वर्षीय पुत्र आरके मीणा की सेहत कुछ समय से ठीक नहीं चल रही थी. नवंबर 2022 से ही रांची, दिल्ली सहित कई जगहों से उनका इलाज चल रहा था. कल रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी जिसके बाद उन्हें यथाशीघ्र अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचायी जा सकी. घटना की सूचना मिलने के बाद लोहरदगा सदर अस्पताल में सीआरपीएफ और जिला पुलिस व प्रशासन के कई अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे.

Also Read: लोहरदगा : BS कॉलेज स्थित स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव होंगे मुख्य अतिथि

Exit mobile version