Jharkhand News: CRPF जवान अमित सिंह ने कैंप में की फायरिंग, फिर अपनी ही इंसास राइफल से मार ली गोली

बताया जा रहा है कि मृतक अमित सिंह चार-पांच दिनों पहले ही हवलदार की ट्रेनिंग कर लौटे थे. वे कैंप में हमेशा तनाव में रहते थे. घर में हमेशा फोन पर बात करते थे. ऐसा लगता है कि वे घरेलू परेशानी से जूझ रहे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2023 7:25 PM
an image

चक्रधरपुर : सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवान अमित सिंह ने पहले कैंप में अंधाधुंध फायरिंग की, फिर खुद ही अपने मुंह के नीचे इंसास राइफल से गोली मार ली. गोली चलते ही वे फर्श पर गिर गए. इससे मौके पर ही जवान की मौत हो गयी. गोली चलने की आवाज से कैंप में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. घटना स्थल पर जवानों ने अमित सिंह को फर्श पर पड़ा देखा. यह घटना घोर नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना अंतर्गत आराहासा सीआरपीएफ के 60 बटालियन कैंप में हुई. पुलिस ने सीआरपीएफ जवान की इंसास राइफल और और उनका मोबाइल जब्त कर लिया. मामले की जांच की जा रही है. मृतक अमित जम्मू कश्मीर के बिसना के देवली थाना क्षेत्र के थे.

2015 में भर्ती हुए थे अमित सिंह

सीआरपीएफ में अमित सिंह वर्ष 2015 में बहाल हुए थे. इसके बाद वर्ष 12 अक्टूबर 2021 में सीआरपीएफ के 60 बटालियन में उनका तबादला चक्रधरपुर असंतलिया स्थित सीआरपीएफ 60 बटालियन में हुआ था. वे वर्तमान में गोइलकेरा के आरा हासा कैंप में पदस्थापित थे, जहां वर्तमान में नक्सलियों के खिलाफ एलआरपी चल रहा है.

जम्मू के थे अमित

बताया जा रहा है कि मृतक अमित सिंह चार-पांच दिनों पहले ही हवलदार की ट्रेनिंग कर लौटे थे. वे कैंप में हमेशा तनाव में रहते थे. घर में हमेशा फोन पर बात करते थे. ऐसा लगता है कि वे घरेलू परेशानी से जूझ रहे थे. 5 जनवरी को भी वे फोन से अपने घर पर बात किए. अचानक रात में फायरिंग की आवाज आई. उन्होंने खुद को गोली मार ली थी. मृतक अमित जम्मू कश्मीर के बिसना के देवली थाना क्षेत्र के थे. उनके पिता भी सेना में थे. उनके घर में पत्नी और भाई है. परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गयी है. शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराकर शव को उनके पैतृक गांव जम्मू कश्मीर भेज दिया गया.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: चक्रधरपुर में सीआरपीएफ जवान ने कैंप में की फायरिंग, फिर खुद को मारी गोली

सीआरपीएफ के 60 बटालियन मुख्यालय में दी गई श्रद्धांजलि

सीआरपीएफ के चक्रधरपुर असंतलिया स्थित 60 बटालियन मुख्यालय में जवान मृतक अमित सिंह को श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर 60 बटालियन के कमांडेंट आनंद कुमार जेराई, उपकमांडेंट जियाउल हक सहित सभी अधिकारी व जवानों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Also Read: Police Naxal Encounter: झारखंड के चतरा में पुलिस व टीएसपीसी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, कई सामान बरामद

रिपोर्ट : रवि मोहंती, चक्रधरपुर

Exit mobile version