जमुई में सीआरपीएफ जवान की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने कहा पी थी महुआ शराब
मृतक की बहन रेणु देवी ने बताया कि जब वह भंडरा गांव आया तब हमने उसे चाय पीने के लिए पूछा, लेकिन उसने यह कहकर मना कर दिया कि उसकी तबीयत खराब लग रही है और फिर अचानक ही उसे उल्टी होने लगी. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बिहार के जमुई जिले में सोमवार की देर शाम एक सीआरपीएफ जवान की संदेहास्पद अवस्था में मौत हो गई. जवान खैरा थाना क्षेत्र के भंडरा गांव में अपनी बहन से मिलने उसके ससुराल गया था. जहां शाम के वक्त अचानक ही उसकी तबीयत बिगड़ गयी, जिसके बाद उसे उसकी बहन और परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
छुट्टी में आया था घर
मृत सीआरपीएफ जवान की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के पिरहिंडा निवासी नेवल सिंह के 37 वर्षीय पुत्र अभय कुमार के रूप में की गई है. जवान वर्तमान में सीआरपीएफ आसाम में पोस्टेड था. जहां से वो बीते रविवार को ही छुट्टी पर अपने घर पिरहिंडा आया था. जवान की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वह दो भाइयों में बड़ा भाई था.
शाम में अचानक ही बिगड़ गयी तबीयत
मृतक अभय कुमार की बहन रेणु देवी ने बताया कि उसका भाई सोमवार की सुबह में किसी निजी काम से जमुई आया था और फिर वहां से शाम में वह उसके पास चला आया था. रेणु देवी ने बताया कि जब वह भंडरा आया तब हमने उसे चाय पीने के लिए पूछा, लेकिन उसने यह कहकर मना कर दिया कि उसकी तबीयत खराब लग रही है और फिर अचानक ही उसे उल्टी होने लगी. आनन-फानन में हम उसे सदर अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बहन रेणु देवी का कहना है कि उसका भाई जब उसके गांव आया तो उसने पहले से शराब पी रखी थी.
परिजन ने कहा- पी थी महुआ शराब
वहीं मृतक अभय कुमार के भतीजा रवि सिंह ने बताया कि शाम में पांच बजे के करीब वो जमुई से निकला था तब-तक उसने शराब नहीं पी थी. उसने भंडरा गांव में पहुंच कर महुआ शराब पी थी. इसी कारण से उसकी तबीयत भी खराब हुई. घटना के बाद मृतक के परिजन उसे बगैर पोस्टमार्टम कराए सदर अस्पताल से वापस लौट गए. समाचार संप्रेषण तक पुलिस को मामले की जानकारी नहीं हो सकी थी.