UP से छुट्टी मनाकर Jharkhand में ड्यूटी पर लौटे CRPF जवान ने सर्विस गन से खुद को मारी गोली, हुई मौत
Jharkhand Crime News : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में सीआरपीएफ-60 बटालियन के जवान अजीत पाठक ने अपनी सर्विस गन एके-47 से खुद की कनपट्टी में गोली मार ली. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जवान सोनुआ में पदस्थापित था. मृतक उत्तर प्रदेश के जिला गोरखपुर स्थित देबलापार गांव का रहने वाला था.
Jharkhand Crime News : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में सीआरपीएफ-60 बटालियन के जवान अजीत पाठक ने अपनी सर्विस गन एके-47 से खुद की कनपट्टी में गोली मार ली. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना शुक्रवार रात करीब 9.00 बजे सीआरपीएफ-60 बटालियन के झरझरा स्थित बेस कैंप में घटी. जवान सोनुआ में पदस्थापित था. मृतक उत्तर प्रदेश के जिला गोरखपुर स्थित देबलापार गांव का रहने वाला था. मृतक एक सप्ताह पहले छुट्टी से ड्यूटी पर लौटा था.
सीआरपीएफ-60 बटालियन द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र झरझरा इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इस अभियान में वह शामिल था. शुक्रवार रात अचानक झरझरा के पदमपुर स्थित बेस कैंप में खुद को गोली मार ली. जवानों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. गोली लगने के तुरंत बाद अजीत पाठक घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. बताया जा रहा है कि वह मोबाइल पर अपने भाई से बात कर रहा था. इसके बाद खुद को गोली मार ली. शनिवार को जवान के शव का चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. एएसपी कपिल चौधरी, सर्किल इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार, बीडीओ संजय सिन्हा की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को सीआरपीएफ-60 बटालियन कैंप ले जाया गया. यहां से शव को रांची के लिए रवाना कर दिया गया.
सीआरपीएफ-60 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी जियाउल हक ने बताया कि झरझरा के पदमपुर बेस कैंप में जवानों का एक कार्यक्रम था. इसमें सभी जवानों को बुलाया जा रहा था. अजीत पाठक फोन पर अपने भाई से बात कर रहा था. थोड़ी देर बाद गोली चलने की आवाज आयी. घटना स्थल पर देखा गया कि वह लहूलुहान अवस्था में मृत पड़ा था. वह अपनी सर्विस गन एके-47 से खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली. उसकी सर्विस गन जब्त कर ली गयी है.
Posted By : Guru Swarup Mishra