CRPF Recruitment Registration: कांस्टेबल पदों के लिए आज से crpf.gov.in पर रजिस्ट्रेशन शुरू, देखें अन्य डिटेल
CRPF recruitment registration: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) आज यानी 27 मार्च को कांस्टेबल (Technical & Tradesman) पदों की मेगा भर्ती अभियान के लिए ऑनलाइन पंजीकरण सह आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा. भर्ती पोर्टल पर इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है.
CRPF recruitment registration: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) आज यानी 27 मार्च को कांस्टेबल (Technical & Tradesman) पदों की मेगा भर्ती अभियान के लिए ऑनलाइन पंजीकरण सह आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा. भर्ती पोर्टल पर इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है.
पद और सैलरी कितनी
विभाजित राज्य-वार, सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023 (Technical & Tradesman) के लिए कुल पदों की संख्या 9,212 है. इस भर्ती अभियान में पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार भाग ले सकते हैं. पुरुष रिक्तियों की संख्या 9,105 है और 107 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं. इन पदों का वेतनमान पे लेवल 3: 21,700 – 69,100 रुपए पर होगा.
कब जारी होगा एडमिड कार्ड
उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए सीआरपीएफ 1 से 13 जुलाई 2023 के बीच पहले चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित होगी. प्रवेश पत्र 20 जून को जारी किए जाएंगे. लिखित परीक्षा के बाद चयनित उम्मीदवारों को फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), ट्रेड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन राउंड के लिए उपस्थित होना होगा.
प्रत्येक पद के लिए पात्रता मानदंड, आयु सीमा
लिखित परीक्षा का आवेदन शुल्क सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए ₹100 है. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों, पूर्व सैनिकों और सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है.