उग्रवादी होने के शक में ग्रामीण को सीआरपीएफ ने मारी गोली
मुरहू के कोयंगसार गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास शुक्रवार की अहले सुबह सीआरपीएफ की गोली लगने से एक निर्दोष व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक
खूंटी : मुरहू के कोयंगसार गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास शुक्रवार की अहले सुबह सीआरपीएफ की गोली लगने से एक निर्दोष व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कुम्हारडीह गांव निवासी 36 वर्षीय रोशन होरो के रूप में की गयी है. घटना के बाद पुलिस मृतक का शव मुरहू थाना ले आयी. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए खूंटी भेज दिया गया.
मृतक की मां रानीमय होरो और पत्नी जोसफिना होरो ने बताया कि वह शुक्रवार की सुबह नगाड़ा बनाने के लिए खाल लेकर रोशन सांडी गांव के लिए निकला था. वह खेतीबारी कर जीवनयापन करने वाला था. अन्य परिजनों के अनुसार रोशन अापराधिक छवि का व्यक्ति नहीं था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की रात उग्रवादियों की टोह में सीआरपीएफ और खूंटी जिला बल की संयुक्त टीम निकली थी. रात में उग्रवादियों की ओर से पुलिस बल पर फायरिंग की गयी थी.
इसके बाद शुक्रवार की अहले सुबह सीआरपीएफ की दूसरी टुकड़ी खूंटी से मुरहू गयी थी. इस दौरान रोशन होरो मोटरसाइकिल से जा रहा था. जवानों ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह तेजी से भागने लगा. इस दौरान एक सीआरपीएफ जवान ने फायरिंग कर दी. गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी है. मामले में कहा जा रहा है कि पीड़ित पक्ष और फायरिंग में शामिल पुलिसकर्मियों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. अब तक की पुलिस जांच में मृतक निर्दोष बताया जा रहा है.
सीएनआइ चर्च का धर्म प्रचारक रहा है रोशन
जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ की एक टीम आज सुबह उग्रवादियों की टोह में निकली थी. इसी क्रम में रोशन होरो बाइक से नजर आया. सीआरपीएफ के जवानों ने उस पर गोली चला दी. उसे एक गोली सिर में और एक सीने में लगी है. मृतक रोशन होरो पूर्व में सीएनआई चर्च का धर्म प्रचारक भी रह चुका है.
गुरुवार की रात पीएलएफआइ के साथ पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम की मुठभेड़ हुई थी. शुक्रवार की सुबह मुरहू थाना क्षेत्र के कुम्हारडीह गांव के आसपास छापामारी के लिए मुरहू थाना, सैट और सीआरपीएफ की टीम निकली थी. इसी क्रम में बाइक सवार रोशन होरो वहां से गुजर रहा था. छापामारी दल द्वारा उसे रुकने के लिए कहा गया, लेकिन वह बाइक रोक कर भागने लगा. नहीं रुकने पर गोली चला दी गयी. जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक रोशन होरो का कोई अपराधिक इतिहास नहीं है. झारखंड पुलिस उसके परिवार के साथ है. पुलिस के द्वारा जो भी सहायता की जा सकती है वह की जायेगी.
आशुतोष शेखर, एसपी खूंटी