CRPF: बडगाम में शहीद विशाल को दी गयी श्रद्धांजलि, CM नीतीश और कश्मीर के LG मनोज कुमार ने जताया शोक
CRPF: मुंगेर के हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र की नाकी पंचायत के नाकी गांव निवासी सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल विशाल कुमार को सीआरपीएफ ने बडगाम में श्रद्धांजलि दी.
CRPF: मुंगेर के हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र की नाकी पंचायत के नाकी गांव निवासी सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल विशाल कुमार को सीआरपीएफ ने बडगाम में श्रद्धांजलि दी. वहीं, सीआरपीएफ ने ट्वीट कर कहा है कि ”हम 132 बटालियन के सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल विशाल कुमार की वीरता और कर्तव्यपरायणता को सलाम करते हैं, जिन्होंने 4 अप्रैल, 22 को मैसूमा, श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले का बहादुरी से जवाबी कार्रवाई करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया. हम अपने बहादुर परिवार के साथ खड़े हैं.”
We salute the valour & steadfast devotion to duty of Head Constable Vishal Kumar of #132Bn #CRPF who made supreme sacrifice while valiantly retaliating terrorist attack in Maisuma, Srinagar, J&K on 04 April 22. We stand with the family of our Braveheart. pic.twitter.com/yNJpiDvYQd
— 🇮🇳CRPF🇮🇳 (@crpfindia) April 5, 2022
वहीं, जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज कुमार ने भी ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ”नागरिकों और सीआरपीएफ कर्मियों पर कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. शहीद हेड कांस्टेबल विशाल कुमार के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना. हमारे सुरक्षा बल घिनौने हमलों के साजिशकर्ताओं को मुंहतोड़ जवाब देंगे.”
Strongly condemn dastardly terror attack on civilians & CRPF personnel. My deepest condolences to family of martyred HC Vishal Kumar & prayers for early recovery of injured. Our security forces will give a befitting reply to perpetrators of despicable attacks.
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) April 4, 2022
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताते हुए मीडिया कर्मियों से कहा कि ”जानकारी मिलने पर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये हैं. शहीद का पार्थिव शरीर आज आनेवाला है. बिहार सरकार पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता उपलब्ध करायेगी. साथ ही उचित सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जायेगा.”
J&K | Wreath laying ceremony of CRPF Head Constable Vishal Kumar is being held in Budgam.
He lost his life in a terror attack yesterday at Maisuma in Lal Chowk, Srinagar. pic.twitter.com/GcAFF4Dui2
— ANI (@ANI) April 5, 2022
मालूम हो कि कश्मीर के श्रीनगर के मैसूमा इलाके में आतंकियों के अचानक हमले में मुंगेर के हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र की नाकी पंचायत के नाकी गांव निवासी सरयुग मंडल का 30 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार उर्फ धर्मेंद्र जम्मू और कश्मीर के मैसुमा लाल चौक के समीप आतंकियों के एक कायराना हमले में शहीद हो गये.
Also Read: Munger: कश्मीर में हुए आतंकी हमले में बिहार का लाल शहीद, आज पैतृक गांव आयेगा विशाल का पार्थिव शरीर
विशाल सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल थे और कश्मीर में ड्यूटी पर तैनात थे. शहीद होने की सूचना मिलने के बाद गांव में मातम पसर गया है. वहीं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. आज देर रात शहीद का पार्थिव आने की सूचना है. वे हाल ही में 10 दिनों की छुट्टी अपने पैतृक गांव में बीता कर 25 मार्च को ड्यूटी पर लौटे थे.