अलीगढ़ में कुत्तों से क्रूरता, नगर निगम पर डॉग प्रेमियों ने लगाया गंभीर आरोप, लोगों ने जताया विरोध
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हुई रिटायर्ड डाॅक्टर पर कुत्तों के हमले से मौत के बाद नगर निगम ने कुत्ते पकड़ने का अभियान चलाया है. कुत्तों को क्रूरता से पकड़े जाने और उनको एक स्थान से दूसरे स्थान रखने को लेकर पशु प्रेमियों ने विरोध जताया है.
अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कुत्तों को क्रूरता से पकड़े जाने और उनको एक स्थान से दूसरे स्थान रखने को लेकर पशु प्रेमियों ने विरोध जताया है. जीव दया फाउंडेशन ने कहा है कि नियम के विरुद्ध ऊपरकोट इलाके से कुत्ते पकड़े गए हैं. जीव दया फाउंडेशन की संचालक आशा सिसोदिया ने कहा कि नगर निगम के पास न आइसोलेशन वार्ड है और न ही कोई चिन्हित जगह है. नगर निगम कुत्तों को एक जगह से पकड़ कर दूसरी जगह छोड़ रहे हैं. जो कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन है.
पशु प्रेमी नाराजगी जाहिर की
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हुई रिटायर्ड डाॅक्टर पर कुत्तों के हमले से मौत के बाद नगर निगम ने कुत्ते पकड़ने का अभियान चलाया है. वहीं, शुक्रवार को अलविदा नमाज से पहले भी मस्जिदों के आसपास नगर निगम की गाड़ियों द्वारा कुत्ते पकड़े गए. जिसका फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कुत्ते के साथ क्रूरता पूर्वक गाड़ी में रखा गया. जिनको एक स्थान से दूसरे स्थान छोड़ा गया. जिसको लेकर पशु प्रेमी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
कुत्तों के साथ क्रूरता को लेकर सोशल मीडिया फोटो वायरल
जीव दया फाउंडेशन की संचालक आशा सिसोदिया ने बताया कि नियम के विरुद्ध जाकर नगर निगम काम कर रहा है. नगर निगम नसबंदी जैसे कार्यक्रम कराने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि डॉग को एक जगह से उठाकर दूसरी जगह फेंक दिया जाता है क्या इससे समस्या नहीं आएगी. कुत्तों के साथ क्रूरता करने को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने तस्वीरों के साथ कमेंट किए हैं. जिसमें तराना सिंह ने लिखा है कि धार्मिक मुद्दा बना कुत्तों की मौत का कारण. अलीगढ़ के अपर नगर आयुक्त ने कहा ईद पर सुरक्षा की दृष्टि से कुत्ते पकड़वा कर सहायक नगर आयुक्त के आदेश पर क्रूरता हो रही है.
Also Read: अलीगढ़ में जामा मस्जिद के बाहर सड़क पर अदा की गई नमाज, एसएसपी ने कहा- पहले के मुकाबले इस बार अपील का असर
नगर निगम पर लगाया क्रूरता का आरोप
वहीं सोशल मीडिया पर ही पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने लिखा है कि अलीगढ़ में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए नगर निगम ने डॉग्स को RELOCATE कराया है. सहायक नगर आयुक्त ने कहा ईद पर सुरक्षा की दृष्टि से कुत्ते पकड़वाय हैं. धार्मिक मुद्दा बनाकर कुत्तों के साथ क्रूरता अपनाई जा रही है. विकेन्द्र शर्मा ने लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना पर मुकदमा दर्ज कराएंगे. पशु प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि कुत्तों पर क्रूरता ज्यादा हो रही है.