22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CSIR UGC NET 2023: यूजीसी नेट के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका, जल्द करें अप्लाई

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर थी लेकिन इसे बढ़ा दिया गया था. उम्मीदवार आज शाम 5 बजे तक अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं.

CSIR UGC NET December 2023: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) सीएसआईआर-यूजीसी संयुक्त राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (सीएसआईआर यूजीसी नेट 2023) की आवेदन विंडो आज, 4 दिसंबर को बंद कर देगी. जो लोग परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन सीएसआईआर के लिए अपना पंजीकरण सह आवेदन पत्र जमा नहीं किया है- यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा के लिए आवेदन पत्र वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जमा कर सकते हैं. आवेदन विंडो बंद होने के बाद, एनटीए 6 दिसंबर से 8 दिसंबर, 2023 तक पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए आवेदन सुधार सुविधा भी आयोजित करेगा.

कब तक कर सकते हैं आवेदन

बता दें कि सीएसआईआर यूजीसी नेट 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर थी लेकिन इसे बढ़ा दिया गया था. उम्मीदवार आज शाम 5 बजे तक अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं. आवेदन शुल्क का भुगतान रात 11:50 बजे तक किया जा सकता है. इच्छुक उम्मीदवार इस वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एनटीए 6 से 8 दिसंबर के बीच करेक्शन विंडो खोलेगा.

कब होगी परीक्षा

सीएसआईआर-यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा 26, 27 और 28 दिसंबर 2023 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षण की अवधि 180 मिनट है और पेपर में बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे. परीक्षा शुरू होने से दो दिन पहले पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपने सीएसआईआर-यूजीसी नेट दिसंबर 2023 प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.

Also Read: JEE Main 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने का आज आखिरी मौका, जल्द कर लें आवेदन
सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा के पेपर

सीएसआईआर-यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा पांच विषयों के लिए आयोजित की जाएगी. रासायनिक विज्ञान, पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान, जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान और भौतिक विज्ञान. परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में ली जाएगी.

Also Read: CLAT 2024 आंसर की जारी, ऑब्जेक्शन विंडो भी खुली, ऐसे करें चेक
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के बारे में

संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट एक परीक्षा है जो यूजीसी द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करने के अधीन भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और लेक्चरशिप (एलएस) / सहायक प्रोफेसर के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है. जेआरएफ और एलएस/एपी के लिए संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट की प्रेस अधिसूचना के माध्यम से अखिल भारतीय आधार पर जेआरएफ/नेट के लिए ऑनलाइन आवेदन वर्ष में दो बार आमंत्रित किए जाते हैं.

Also Read: SCI Recruitment 2023: शिपिंग कॉर्पोरेशन में 43 इंजीनियर पदों के लिए निकली वेकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन
कैसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट – csirnet.nta.ac.in पर जाएं

  • होमपेज पर, ‘संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2023 पंजीकरण लिंक’ पर क्लिक करें.

  • जो नया पेज खुलेगा उसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें.

  • लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें.

  • दस्तावेज अपलोड करें.

  • आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें और आवेदन जमा करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें.

Also Read: RBI Grade B 2023: पहले प्रयास में कैसे निकाले एग्जाम, अपनाएं ये तरीका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें