प्लेसमेंट ड्राइव में 19 छात्रों को लाखों का पैकेज, CSJMU के बीटेक, बीसीए और एमसीए के स्टूडेंट्स ने लिया हिस्सा

कानपुरः छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (CSJM) के 19 छात्रों को लाखों की नौकरी मिली है. बीटेक, बीसीए और एमसीए के छात्र छात्रों को विभिन्न कंपनियों ने साक्षात्कार के बाद अपने यहां नौकरी दी. प्लेसमेंट सेल में एस्पायर विजन टेक एजुकेशन द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2023 2:54 PM

कानपुरः छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (CSJM) के 19 छात्रों को लाखों की नौकरी मिल गई है. बीटेक, बीसीए और एमसीए के छात्र छात्रों को विभिन्न कंपनियों ने साक्षात्कार के बाद अपने यहां नौकरी दी. प्लेसमेंट सेल में एस्पायर विजन टेक एजुकेशन द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. इस प्लेसमेंट ड्राइव में स्मार्ट बैंक इंजीनियर एवं टेक्नोलॉजिस्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी विश्वविद्यालय कैंपस के बीटेक, बीसीए एवं एमसीए अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं का साक्षात्कार लिया.

प्लेसमेंट ड्राइव में स्मार्ट ब्रेन इंजीनियर एवं टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा कुल 19 छात्र छात्राओं का 2.2 लाख से 2.7 लाख के सालाना पैकेज पर चयन किया गया. जिसमें बी टेक के 8 छात्र, बीसीए के 9 छात्र और एमसीए के 2 छात्र छात्राएं शामिल हैं.कुलपति ने सभी को बधाई दी है.

न्यू एजुकेशन पॉलिसी लागू

सीएसजेएमयू के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक के कार्यकाल के 2 वर्ष पूरे होने पर यूनिवर्सिटी के शिक्षकों, कार्यकारिणी और अन्य लोगों ने उन्हें बधाई दी. विश्वविद्यालय के अकादमिक भवन में शिक्षकों के प्रतिनिधि डालने प्रोफेसर पाठक के कार्यकाल के 2 वर्ष को विकास की दिशा में महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा अपने कार्यकाल में प्रोफेसर पाठक ने विश्वविद्यालय में सुधार की दिशा में भरसक प्रयास किया. न्यू एजुकेशन पॉलिसी लागू करने वाला सीएसजेएमयू प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय बना है. शोधगंगा में देश भर में टॉप 5 पर सीएसजेएमयू का नाम है. इसके साथ ही डिजिलॉकर में भी प्रदेश में पहला स्थान विवि का है.

Also Read: CSJMU और न्यू कानपुर सिटी हॉस्पिटल के बीच हुआ एमओयू, विवि के छात्र छात्राओं को प्रशिक्षित करेगा अस्पताल
 निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया

विश्वविद्यालय ने सामाजिक सरोकार की दिशा में कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के मार्गदर्शन पर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. टीवी मरीजों को गोद लेते हुए उन्हें पोषण आहार प्रदान करना, गांव गांव में निशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग, एनीमिया, खून की जांच एवं हार्ड रोगियों के लिए जांच शिविर एवं विभिन्न गंभीर रोगों की निशुल्क जांच कराने की व्यवस्था की गई. आखों के मरीजों को निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया. और 75 गांवों के आंगनबाड़ी केंद्रों को हर संभव मदद प्रदान के गई.

रिपोर्टः आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version