Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) का 38वां दीक्षांत समारोह 28 सितंबर को होगा. दीक्षांत में अबकी बार 55 मेधावियों को 98 पदक दिए जाएंगे. पहली बार सर्वोच्च कुलाधिपति स्वर्ण पदक दो मेधावियों त्रियुगी नारायण महाविद्यालय कानपुर देहात की छात्रा श्वेता साहू और डीबीएस कॉलेज कानपुर के छात्र जीत शर्मा को मिलेंगे. इन्होंने 93.44 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. दीक्षांत में दो कुलाधिपति स्वर्ण पदक, दो कुलाधिपति रजत पदक, 29 कुलाधिपति कांस्य पदक, 12 कुलपति स्वर्ण पदक और 53 प्रायोजित स्वर्ण पदक दिए जाएंगे. समारोह की अध्यक्षता प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी.
यह जानकारी विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एकेडमिक में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक, रजिस्ट्रार डॉ. अनिल यादव व परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने दी. कुलपति ने बताया कि 28 सितंबर को होने वाले दीक्षांत में कुल 209171 छात्रों को उपाधियां दी जाएंगी. समारोह में चंद्रयान-3 की सफलता में सहयोग देने वाले विश्वविद्यालय के चार पूर्व छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा. समारोह में मुख्य अतिथि हनी बी नेटवर्क के संस्थापक पद्मश्री प्रो. अनिल गुप्ता होंगे, विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय व उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी शिरकत करेंगी. पद्मश्री प्रो. मणींद्र अग्रवाल और प्रो. अनिल गुप्ता को मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा. कुलपति ने बताया कि दीक्षांत में 209171 छात्र-छात्राओं की उपाधि मिलते ही उसे डिजी लॉकर में अपलोड कर दिया जाएगा. विश्वविद्यालय की श्रेणी में उपाधियां अपलोड करने में पहले स्थान पर है.
Also Read: Indian Railway ने कानपुर सेंट्रल से 6 ट्रेनों के फेरे बढ़ाए , इस रूट के यात्रियों को हुईं सहूलियत…
-
श्वेता साहू- 5
-
जीत शर्मा- 3
-
शुभ्रा अग्रवाल- 3
-
श्रद्धा -5
-
सोनिया सिंह- 4
-
हरकिरन सिंह- 4
-
कनक सिंह- 4
-
मोना वर्मा- 3
-
मीनाक्षी यादव- 3
-
विदुषी मिश्रा- 3
-
आईआईटी के साथ होगा समझौता.
-
नेपाल के संस्कृत विश्वविद्यालय के साथ एमओयू
-
टीबी ग्रसित 100 बच्चों को गोद लेगा छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय
-
160 आंगनवाड़ी को मिलेगा सम्मान.100 को देहात, 30 को जिला प्रशासन व 30 को विश्वविद्यालय देगा.
-
कैम्पस के सभी पाठ्यक्रम के टॉपर को मिलेगा सम्मान.