कानपुर: सीएसजेएमयू में शुरू होगा नया कोर्स, अब छात्र पढ़ेंगे हिंदू स्टडीज, जानें फीस, कितनी हैं सीट और खासियत
सीएसजेएमयू के इस पाठ्यक्रम के तहत छात्रों को हिंदुत्व की पुरातन विद्या, परंपरा, कौशल और धर्म-विज्ञान में पारंगत किया जाएगा. इसके साथ ही रामायण, महाभारत, वेद, वेदांत, वेदांग, ज्ञान मीमांसा, भाषा विज्ञान, भगवान बुद्ध और महावीर स्वामी के स्थापित जीवन मूल्यों जैसे विषयों पर छात्रों को शिक्षा दी जाएगी.
Kanpur: प्रदेश के कानपुर जनपद में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय(CSJMU) के लाइफ लॉन्ग लर्निंग एंड एक्सटेंशन विभाग में अब स्नातक के पाठ्यक्रम ने हिन्दू स्टडीज भी पढ़ाया जाएगा. एमए इन हिंदू स्टडीज कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. दो साल के इस कोर्स में 60 सीटें विश्वविद्यालय में है.
इन बिंदुओं पर गहराई से पढ़ाई कर सकेंगे छात्र
सीएसजेएमयू के इस पाठ्यक्रम के तहत छात्रों को हिंदुत्व की पुरातन विद्या, परंपरा, कौशल और धर्म-विज्ञान में पारंगत किया जाएगा. इसके साथ ही रामायण, महाभारत, वेद, वेदांत, वेदांग, ज्ञान मीमांसा, भाषा विज्ञान, भगवान बुद्ध, महावीर स्वामी, गुरु गोविंद सिंह और स्वामी विवेकानंद के स्थापित जीवन मूल्यों और वैश्विक परिप्रेक्ष्य में भारतीय संस्कृति की उपयोगिता जैसे विषयों पर छात्रों को शिक्षा दी जाएगी.
दो साल के कोर्स के लिए 60 सीटें
हिंदू स्टडीज कोर्स के समन्वयक अभिषेक मिश्र ने बताया कि इस कोर्स में प्रवेश किसी भी विषय में स्नातक विद्यार्थी ले सकता है. हिंदू अध्ययन नये कोर्स के रूप में यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त है. इसलिए विश्वविद्यालय में पढ़ाने के लिए अपार संभावनाएं हैं. पूरा विश्व भारतीय संस्कृति के विषय में जानना चाहता है तो कंटेंट राइटर के रूप में आप कार्य कर सकते हैं. यह कोर्स एमए इन हिंदू स्टडीस के नाम से है. विश्वविद्यालय में कुल 60 सीट पर कोर्स शुरू हुआ है. दो वर्ष के कोर्स में चार सेमेस्टर होंगे और प्रति सेमेस्टर फ़ीस 5000 रुपये होगी.
Also Read: यूपी रोडवेज साइबर अटैक: बिटकॉइन में मांगी 40 करोड़ की फिरौती, जानिए साइबर अपराधियों की क्यों है पहली पसंद
प्रेस रीडर का शुभारंभ
इस बीच सीएसजेएमयू में केंद्रीय पुस्तकालय ने अकादमिक और अनुसंधान समुदाय की आवश्यकता को अधिक प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए अपने संग्रह में एक और उपयोगी संसाधन प्रेस रीडर जोड़ा है. इसका शुभारम्भ ऑनलाइन माध्यम से किया गया. ई लाइब्रेरी मोबाइल एप के जरिए आसानी से कहीं से भी और कभी भी पुस्तकालय के सभी इ-रिसोर्सेज एक्सेस कर सकते हैं. प्रेस रीडर एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो दुनिया भर के हजारों अखबारों और पत्रिकाओं का उपयोग करने की सुविधा प्रदान करता है. इसके द्वारा उपयोगकर्ता को शेल्फ पर उपलब्ध होने के तुरंत बाद दुनिया के 7,000 से अधिक प्रमुख प्रकाशनों का उपयोग करने का मौका मिलता है.